ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Runway 34 First Song Mitra Re अजय देवगन ने अपने फैंस को दिया गिफ्ट, रनवे 34 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज

Runway 34 First Song Mitra Re अजय देवगन ने अपने फैंस को दिया गिफ्ट, रनवे 34 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज

BY: Prachi • LAST UPDATED : April 2, 2022, 5:18 pm IST
ADVERTISEMENT
Runway 34 First Song Mitra Re अजय देवगन ने अपने फैंस को दिया गिफ्ट, रनवे 34 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज

Song Mitra Re

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Runway 34 First Song Mitra Re: बॉलीवुड स्टार्स अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘रनवे 34’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुट गई हैं। वहीं आज फिल्म मेकर्स ने अजय देवगन के वहीं आज फिल्म निमार्ताओं ने एक्टर अजय अजय देवगन (Ajay Devgan Birthday) के बर्थडे पर रनवे 34 (Runway 34) का पहला गाना ‘मित्रा रे’ रिलीज कर दिया है।

फिल्म ‘रनवे-34’ के इस गाने को एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं ‘मित्रा रे’ सॉन्ग वीडियो में एक्टर और रकुल प्रीत सिंह एक पायलट के तौर पर जीमन से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर खराब मौसम से जुझ रहे हैं और फलाइट में फंसे यात्रियों की जान बचाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग में दोनों की केमिस्टी लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं।

Also Read: Ajay Devgn Birthday बॉलीवुड के ‘सिंघम’ को मिला चुका है पद्मश्री अवॉर्ड, करियर में मिले चुके हैं 32 अवॉर्डस

वहीं इस गाने को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि, ‘तेरा भी तो खुदा हैं। इसी के साथ हैशटैग #Mitrare लिखा हैं। इस सॉन्ग को देखने के बाद फैंस इसको बहुत ही पसंद कर रहे है और अजय के पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। वहीं आदित्य शर्मा द्वारा ने लिखे इस गाने के जसलीन रॉयल ने कंपोज किया है। इस रोमांटिक और इमोशंस से भरपूर इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह और जसलीन रॉयल ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है।

कुछ दिन पहले ‘रनवे 34’ ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें अजय देवगन का दमदार अंदाज नजर देखने को मिला। ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया था। वहीं फिल्म को लेकर भी अपने एक में कई खुलासे किए थे। एक्टर ने कहा था कि, ‘ये फिल्म सच्ची घटना पर बनी है। ये घटना 2015 की है, जब खराब मौसम और बहुत ही कम विजिबिलिटी में पाइलट ने प्लाइट को लैंड करा दिया था।

ऐसा कहा जाता है कि ये एक तरह से ब्लाइंड लैंडिंग थी जिसमें करीब 150 यात्रियों की जान दांव पर लगी हुई थी। वहीं जैसे फिल्म के ट्रेलर को रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे उम्मीद है कि फिल्म भी जबरदस्त होने वाली है। आपको बता दें, ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन के साथ-साथ बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर अजय देवगन काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और अब उनके फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे है।

Read More: Will Smith Resigns From Academy Membership ‘थप्पड़ कांड’ के बाद विल स्मिथ ने एकेडमी से दिया इस्तीफा

Read More: Aryan Khan Cruise Drugs Case में आया नया मोड़, NCB के गवाह प्रभाकर साइल की हुई मौत

Read More: Kapil Sharma Birthday कॉमेडियन कपिल शर्मा आज मना रहे हैं अपना 41th बर्थडे, कभी सिंगर बनना चाहते थे कपिल

Read More: Suhana Khan Bold Photo आईपीएल मैच देखने पहुंचीं सुहाना खान का दिखा बोल्ड अंदाज

Read More: Ajay Devgn Birthday बॉलीवुड के ‘सिंघम’ को मिला चुका है पद्मश्री अवॉर्ड, करियर में मिले चुके हैं 32 अवॉर्डस

Connect Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Runway 34

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT