संबंधित खबरें
‘कचरा हटा देना चाहिए…’, सैफ अली खान पर हुए हमले पर बीजेपी के इस मंत्री ने दे दिया बड़ा बयान, सुनकर बॉलीवुड में मच गया हड़कंप
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
India News (इंडिया न्यूज़), Sai Pallavi React on Fake Wedding Photo: ‘मारी 2’ के लिए खास पहचान रखने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) को गुस्सा आ गया है। इस गुस्से का इजहार एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है। अकसर चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान रखने वाली एक्ट्रेस ने उन लोगों की अच्छे से क्लास ली, जिन्होंने उनकी अगली फिल्म एसके 21 की पूजा की फोटो की क्रॉप करके अपने ढंग से पेश करने की कोशिश की। साई पल्लवी ने उन लोगों पर गुस्सा जताया है जिन्होंने उनकी शादी की फेक फोटो और खबर फैलाई है।
आपको बता दें कि साई पल्लवी ने इसे लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “सच कहूं तो मैं अफवाहों की परवाह नहीं करती लेकिन अगर इन अफवाहों का हिस्सा कोई दोस्त हो जो परिवार जैसा हो तो मुझे बोलना ही होगा। मेरी फिल्म की पूजा सेरेमनी की एक फोटो को सोच-समझकर क्रॉप किया गया है और इसे खराब इरादों से यहां-वहां फैलाया जा रहा है। जब मैं अपने काम के बारे में खुद जानकारी दे रही हूं तो इस तरह की बातों के लिए सफाई देना बहुत ही दिल दुखाने वाला है। इस तरह की चीजों से तंग करना बहुत ही खराब बात है।”
Honestly, I don’t care for Rumours but when it involves friends who are family, I have to speak up.
An image from my film’s pooja ceremony was intentionally cropped and circulated with paid bots & disgusting intentions.
When I have pleasant announcements to share on my work…— Sai Pallavi (@Sai_Pallavi92) September 22, 2023
दरअसल, एसके21 की पूजा की फोटो को क्रॉप करके सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और कहा गया कि उनकी शादी हो गई है। अब साई पल्लवी के इस ट्वीट पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी सामने आ रहें हैं।
Adei 🤦♂️🤦♂️🤦♂️ pic.twitter.com/pk26NRPeFO
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) September 20, 2023
साई पल्लवी शिवाकार्तिकेयन की अगली फिल्म एसके 21 में नजर आएंगी। इस फिल्म को राजकुमार पेरियासामी डायरेक्ट कर रहें हैं। अब तक इस फिल्म की पूजा की फोटो सामने आई थीं, जिसे कुछ लोगों ने उनकी शादी की फोटो बताकर सोशल मीडियो पर सर्कुलेट करना शुरू कर दिया। लेकिन अब साई पल्लवी ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है। यही नहीं, साई पल्लवी नागा चैतन्य की बिग बजट फिल्म एनसी 23 में भी नजर आएंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.