India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan New Film: 1993 में हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले सैफ अली खान उन एक्ट्रेस में शामिल होते हैं। जो अपने किरदार और अंदाज से फैंस का दिल जीते हैं। सैफ हर एक दूसरी फिल्म में अलग किरदार को अपनाते हैं। जिससे फैंस हैरान हो जाते हैं। इस वक्त की बात कर तो हाल ही में उन्हें आदिपुरुष के अंदर रावण की किरदार में देखा गया था। और इससे पहले विक्रम वेदा में वह सुपरकॉप के किरदार में नजर आए थे। तानाजी की बात करें तो उन्होंने मुगलों के जनरल उदयभान राठौड़ का किरदार निभाया था। ऐसे में हर एक फिल्म में उनका एक अलग किरदार फैंस को बोर नहीं होने देता।
वहीं हाल ही में खबर सामने आई है की कॉमेडी फिल्मों की पेशकश देने वाले डायरेक्टर अब जल्दी ही सैफ अली खान के साथ फिल्म करने वाले हैं। हिंदी सिनेमा में वह एक थ्रिलर फिल्म बनाने की तैयारी में है। जिसके लिए डायरेक्टर ने सैफ अली खान से संपर्क कर लिया हैं। फिल्म में वह सैफ को लीड रोल में देखना चाहते हैं।
पति की वर्कआउट की Kiara हुई दिवानी, Sidharth के फैंस ने किया इस तरह रिएक्ट – Indianews
रिपोर्ट की बात करें तो इसमें बताया गया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार हो गई है। अब स्टार कास्ट और प्रोडक्शन हाउस को लेकर काम चल रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया कि सैफ अली खान को एक अंधे शख्स के किरदार को फिल्म में निभाना है। इसके बाद पता चला है कि सैफ भी इस किरादार में दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल की जुलाई या फिर अगस्त महीने से शुरू करने की बात की जा रही है। Saif Ali Khan New Film
इसके साथ ही बड़ी चीज यह है की फिल्म को मात्र 40 दिन के अंदर शूट करने की बात की गई है, हालांकि अभी तक मेर्क्स या फिर सैफ अली खान की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है। Saif Ali Khan New Film
तस्वीर में दिख रही बच्ची आज है मशहूर एक्ट्रेस, थ्रोबैक से फैंस हुए कन्फ्यूजन – Indianews
Today Rashifal of 06 January 2025: साल के पहले सोमवार पर इन 5 चुनिंदा राशियों…
India News, (इंडिया न्यूज),Delhi Election: भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने मांग की है कि आप…
इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताने को कहा…
फिट और हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में हेल्दी फूड्स को शामिल करना बहुत जरूरी…
India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव…
मुहम्मद आबिद मजीद ने पत्र में कहा कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों के…