ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Salim Khan: सलीम खान ने परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीर

Salim Khan: सलीम खान ने परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीर

BY: Babli • LAST UPDATED : November 25, 2023, 5:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Salim Khan: सलीम खान ने परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीर

Salman Khan, Sohail, Arbaaz, Arpita Khan-Aayush Sharma

India News(इंडिया न्यूज़), Salim Khan, दिल्ली: जाने माने फिल्म मेकर और पटकथा लेखक सलीम खान ने कल अपना 89वां जन्मदिन मनाया था। डायरेक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थी। टाइगर 3 स्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की और एक छोटे लेकिन प्यारे कैप्शन के साथ उन्हें शुभकामनाएं दीं। अब, हाल ही में सलीम खान के जन्मदिन समारोह की एक तस्वीर मिली है जिसमें उनके परिवार के सदस्य सलमान, सोहेल खान, अरबाज खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, सलमा खान, हेलेन दिखाई दिए हैं।

अंदर सलीम खान का 89वां जन्मदिन समारोह

कुछ घंटे पहले, अर्पिता खान शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलीम खान के जन्मदिन समारोह की एक झलक साझा की। उन्होंने एक ग्रुप तस्वीर साझा की जिसमें सलीम खान बीच में बैठे हैं, उनके बगल में हेलेन और सलमान खान हैं। दूसरी तरफ सोहेल खान के बेटे निर्वाण और अरबाज के बेटे अरहान दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान को अपने पिता सलीम खान के ठीक पीछे पोज देते हुए देखा गया और उन्होंने अर्पिता खान की बेटी आयत को अपनी बांहों में लपेट रखा था। सलमान के बगल में अर्पिता, आयुष शर्मा और उनका बेटा आहिल भी नजर आए। इस दौरान सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी खुशहाल परिवार की तस्वीर में नजर आए। अर्पिता ने फैम-जैम तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “89वां जन्मदिन मुबारक हो पापा।”

Arpita Khan's Instagram story

सलमान खान ने दी पिता को शुभकामनाएं

इस बीच सलमान खान ने एक प्यारे से इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पिता सलीम खान को शुभकामनाएं दीं थी। उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसमें दोनो की जोड़ी को उनके घर के बाहर लॉन पर कुछ समय एक साथ बिताते देखा गया। उन्होंने कैप्शन में अपने पिता को ‘टाइगर’ कहा और बस इतना लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, मेरे टाइगर।”

 

ये भी पढ़े-

Tags:

aayush sharmaArbaaz KhanArhaan KhanArpita KhanHelenIndia newsIndia News EntertainmentNirvaan KhanSalim KhanSalman KhanSohail Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT