India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan and Deepika Padukone Replace Salman Khan and Alia Bhatt in Sanjay Leela Bhansali Movie: बॉलीवुड फिल्मों के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग वजह से चर्चा में रहते हैं। संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी से एक बार फिर लोगों के दिलों को जीतने की तैयारी कर रहें हैं। संजय लीला भंसाली की ये वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच संजय लीला भंसाली अपनी एक पुरानी फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए।

संजय लीला भंसाली और सलमान खान (Salman Khan) काफी समय से साथ में फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को लाने की तैयारी कर रहें हैं। इस फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि इस सुपरस्टार ने फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ से सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है।

‘इंशाअल्लाह’ से कटा सलमान खान का पत्ता!

आपको बता दें कि फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ कई सालों से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के साथ सलमान खान और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम जोड़ा जा रहा है। लेकिन इसी बीच स्टारकास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग इसी साल से शुरू हो सकती है। लेकिन अभी तक स्टारकास्ट को लेकर कुछ फाइनल नहीं हो पाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म से सलमान खान का पत्ता कट सकता है और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एंट्री हो सकती है।

दरअसल, काफी समय से संजय लीला भंसाली और सलमान खान के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आ रही थी। इन सब खबरों के बाद अब देखना होगा ‘इंशाअल्लाह’ के मेकर्स फाइनल स्टार कास्ट को लेकर कब घोषणा करते हैं।

आलिया भट्ट को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस

इसके अलावा आलिया भट्ट की जगह भी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आएंगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार साथ में दिखाई देने वाली है।

संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके हैं सलमान खान

संजय लीला भंसाली और सलमान खान फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम कर चुके हैं। इसके बाद से लोगों को इनकी अगली फिल्म का इंतजार है।

 

Read Also: