India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar Wish Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार यानी सलमान खान (Salman Khan) आज 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहें हैं। देर रात सलमान खान ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियो भी वायरल हो रहें है। तो वहीं, दूसरी तरफ सलमान को ढेरों बधाइयां भी मिल रही है। बता दें कि बॉबी देओल से लेकर नेहा धूपिया समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विश किया है। लेकिन फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने एक अलग अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
करण जौहर ने सलमान खान को किया बर्थडे विश
आपको बता दें कि करण जौहर और सलमान खान की दोस्ती सालों पुरानी है। ऐसे में करण ने सलमान खान की 25 साल पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ करण ने खास कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं 25 साल पहले मैं एक पार्टी में खोया हुआ एक कोने में खड़ा था। एक बड़ा फिल्म स्टार मेरे पास आया और मुझसे पूछा कि मैं एक कोने में क्यों खड़ा हूं। मैंने उसे बताया कि मैं एक किरदार के लिए कई एक्टर्स के पास गया था, लेकिन कोई इसे करने के लिए तैयार नहीं है। सुपरस्टार की बहन मेरे करीब है, इसलिए उसने विनम्रतापूर्वक कहा कि उसने मेरी स्क्रिप्ट के बारे में बहुत बात की थी और यह कि मुझे अगले दिन उनसे मिलकर फिल्म सुनानी चाहिए।”
क्या एक बार फिर साथ आएंगे करण-सलमान
करण ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे सलमान को फिल्म नेरेट करने का मौका मिलेगा और फिल्म की आधी स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी थी। मैं हैरान हो गया और बोला, लेकिन आप सेकेंड हाफ में हैं आपने यह नहीं सुना? उन्होंने कहा- मैं तुम्हारे पिता से प्यार करता हूं और अगर मैंने यह फिल्म नहीं की तो मेरी बहन मुझे मार डालेगी और केकेएचएच में सलमान खान इस तरह से थे।”
करण जौहर ने आगे ये भी लिखा, “मैं अलवीरा और अपने पिता की सद्भावना का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मेरी पहली फिल्म में परफेक्ट अमन और सलमान खान हों। इस तरह के हाव-भाव और कहानियां आजकल नहीं होती हैं। जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान। आपके लिए हमेशा इतना प्यार और सम्मान। साथ ही 25 साल बाद हमारे पास फिर से बताने के लिए एक कहानी होगी। इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। जन्मदिन मुबारक हो।”
अब करण जौहर के इस पोस्ट पर लोघ अपने रिएक्शन दे रहें हैं। लोग कयास लगा रहें हैं कि एक बार फिर सलमान खान और करण जौहर साथ में फिल्म में काम करते नजर आएंगे।
Read Also:
- Rajinikanth की पत्नी Latha ने धोखाधड़ी के लगे आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे लिए ये बेहद….’ । Rajinikanth’s wife Latha broke her silence on the allegation of cheating (indianews.in)
- Salman Khan Birthday: सलमान खान की बर्थडे पार्टी में रितेश-जेनेलिया, नेहा धूपिया समेत कई सितारों ने की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें । Salman Khan Birthday: Many stars including Riteish-Genelia, Neha Dhupia had a lot of fun at Salman Khan’s birthday party, see photos (indianews.in)
- एक महीने की हुई Rubina Dilaik-Abhinav Shukla की ट्विन बेटियां, पहली झलक शेयर कर नाम किया रिवील । Rubina Dilaik-Abhinav Shukla’s twin daughters turn a month old, reveal the name by sharing the first glimpse (indianews.in)