Salman Khan charged 1 Rupees: सलमान खान को चैरिटी करने के लिए जाना जाता है. वह जाति, धर्म और अन्य कोई वजह देखकर किसी की मदद नहीं करते हैं, बल्कि जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. सलमान खान ने कई नई एक्ट्रेस को लॉन्च किया है और उन्होंने कामयाबी भी हासिल की है. फिल्म निर्माता शैलेन्द्र सिंह (Filmmaker Shailendra Singh) ने सलमान खान को लेकर एक जानकारी दी है, जिसके बारे में जानकर उनके फैन्स भी बहुत खुश होंगे. उन्होंने बताया कि एड्स जागरूकता पर प्रकाश डालने वाली फिल्म में अपनी भूमिका के लिए सलमान खान ने बतौर फीस 1 रुपये की रकम ली थी.
बेशक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 2900 करोड़ रुपये के संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी पैसों का दिखावा नहीं किया है. ब्रांड वैल्यू की बात करें तो सलमान खान किसी फिल्म में एक्टिंग के लिए 100 करोड़ से अधिक चार्ज करते हैं. बावजूद इसके 2000 के दशक में उन्होंने एक ऐसे प्रोजेक्ट में सिर्फ 1 रुपये में काम किया, जिसे अन्य एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दी थी. सलमान ने इस फिल्म में एचआईवी से पीड़ित एक व्यक्ति रोहित की भूमिका निभाई, जो अंततः मर जाता है. यह फिल्म उस दौर में की जब सलमान खान सबसे पॉपुलर एक्टर थे.
संवेदनशील इंसान है सलमान खान
फिल्म निर्माता शैलेंद्र सिंह ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने मेरी एक फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपये चार्ज किया था. यह जानते हुए भी कि इस फिल्म से उनकी छवि खराब हो सकती है, क्योंकि फिल्म के क्लाइमेक्स में उनके द्वारा निभाए गए किरदार की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि सलमान खान को एड्स पर आधारित फिल्म करने के लिए मनाना कुछ खास कठिन काम नहीं था, क्योंकि वह बेहद संवेदनशील इंसान है. फिल्म में लीड एक्टर को HIV हो जाता है और फिर क्लाइमेक्स में उसकी मौत हो जाती है.
पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस रोल के लिए मना कर दिया. फिर उन्होंने सलमान खान को फोन किया. उन्होंने फिल्म की, जिसमें सलमान की क्लाइमेक्स में HIV से मौत हो जाती है. जाहिर है, उनके फैंस खुश नहीं थे, लेकिन मैसेज पूरे देश तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि इतनी इंटेंस फिल्म होने के बावजूद ‘फिर मिलेंगे’ न सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज हुई बल्कि सैटेलाइट, टेलीविजन, केबल के जरिये हर जगह दर्शकों तक पहुंची.
फ्लॉप हुई थी फिल्म
यहां पर बता दें कि ‘फिर मिलेंगे’ का निर्देशन रेवती ने किया था. मुकेश उदेशी और शैलेंद्र सिंह द्वारा निर्मित फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ में शिल्पा शेट्टी, सलमान खान और अभिषेक बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में भारत में HIV/AIDS से जुड़े सामाजिक कलंक को दिखाया गया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, यह फ़िल्म कमर्शियली फ़्लॉप रही थी. यह फिल्म 5.50 करोड़ के बजट में बनी थी और केवल 5.43 करोड़ कमाए.