इंडिया न्यूज़: (Salman Khan Press Conference Video) बॉलीवुड के दबंग यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) 68वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स होस्ट करने वाले हैं। हाल ही में इस मौके पर मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में आने वाले नए एक्टर्स और बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली फिल्मों पर भी बातचीत की गई थी। अब इसी बीच उनका पैपराजी द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हिंदी फिल्में और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के बारे में भी बात की है।
आपको बता दें कि सलमान खान ने कहा, ”मैं बहुत दिनों से सुन रहा हूं कि हिंदी फिल्में चल नहीं रही हैं। अब हर एक के दिमाग में वो होता है कि हम मुगले आजम बना रहें हैं या शोले बना रहें हैं। हम आपके हैं कौन या दिलवाले बना रहें हैं। लेकिन वो बनती नहीं है। क्योंकि आजकल के कुछ डायरेक्टर्स जिनसे मेरी बात हुई है, मैं उनका नाम नहीं लूंगा। वो पूरे हिंदुस्तान को खुलामत से लेकर अंधेरी तक के समझते हैं, जो कि वो हिंदुस्तान नहीं है।
Salman Khan Press Conference Video.
इसके आगे सलमान खान ने कहा, “हिंदुस्तान है वो जो रेलवे स्टेशन के उस तरफ से शुरु होता है। तो आजकल के एक कूल डायरेक्टर्स का कहना है कि ऐसी फिल्में बनाएंगे तो वो चलेगी। अब ये अगर मैं बोल रहा हूं तो मेरी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज़ होने वाली है।”
इसी बीच सलमान ने हंसते हुए कहा, ”ये मुझ पर भारी नहीं पड़ना चाहिए। बड़ा बड़ा बोल रहा था कि ये कौनसी फिल्में बनाएगा और ये देखो इन्होंने खुद क्या बनाया है। तो 21 तारीख को रिलीज़ हो रही है किसी का भाई किसी की जान।”
आगे सलमान ने कहा, “मैंने बहुत कुछ सुना है कि फिल्में नहीं चल रहीं हैं, लेकिन अगर आप अच्छी फिल्में नहीं बनाएंगे, तो वो कैसे चलेंगी।” उन्होंने ये भी बताया कि कैसे टिकट की कीमतें बढ़ गईं हैं और लोग एक बड़ी फिल्म में भावनाओं से लेकर एक्शन तक सब कुछ देखना चाहते हैं। हिंदुस्तानी कॉन्टेंट पर फिल्में चल रही हैं। कॉन्टेंट को लेकर अपनी ही फिल्म पर चुटकी भी ली।