संबंधित खबरें
प्रख्यात कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की आयु में हुआ निधन,अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
Viral Video: स्टेज पर ठुमक रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने पास आकर की ऐसी हरकत, डांसर ने जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़
रेस्टोरेंट में हलाल मांस को लेकर इस एक्ट्रेस ने मचाया हंगामा, होटल स्टाफ की लगाई वाट, लोगों ने कहा- बकरे ने मरते वक्त खुद अल्लाह हू अकबर बोला
अरबों में खेलती है TV की ये हसीना, छोटे पर्दे की है सबसे अमीर एक्ट्रेस, कभी हुआ करती थी वैम्प!
'इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए', कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब
पहले गैंगरेप के आरोपी से किया प्यार, फिर हिंदू से रचाई शादी, जब पहुंची संसद तो जारी हो गया फतवा
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Dabangg 4: फिल्म दबंग में चुलबुल पांडे के किरदार को निभा रहे सलमान खान को फैंस देखना काफी पसंद करते हैं। लंबे वक्त से इस सफल फिल्म फ्रेंचाइजी की चौथे पार्ट को लेकर सुर्खियां तेज हैं। लेकिन अभी तक दबंग 4 (Dabangg 4) की मेकिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है। इस बीच अब सलमान खान (Salman Khan) ने खुद ही इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सलमान खान ने बताया कि क्या आने वाले दिनों में दबंग 4 पर मुहर लगेगी और फिलहाल ये किस वजह से रुकी हुई है।
Athiya Shetty हैं प्रेग्नेंट! पिता Suniel Shetty ने नाना बनने की बात पर किया ये खुलासा – India News
आपको बता दें कि दबंग फ्रेंचाइजी सलमान खान के छोटे भाई और निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) की मूवी है। इस फिल्म को लेकर कभी अरबाज की तरफ से कोई रिएक्शन आता है तो कभी मीडिया रिपोर्ट्स नया बज क्रिएट करती हैं। इन सब के बीच अब सलमान खान ने दबंग 4 पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। अब हाल ही में अरबाज खान की नई फिल्म ‘पटना शुक्ला’ (Patna Shuklla) की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान से दबंग 4 को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर भाईजान ने कहा, “बहुत जल्द ये फिल्म बनेगी। जैसे ही दोनों भाई एक स्क्रिप्ट पर लॉक हो जाएंगे, इसका निर्माण जरूर होगा।”
सलमान खान ने आगे कहा, “फिलहाल इनको कुछ और बनानी है और हम कुछ और चाहते हैं। इसकी वजह से पेंच फंसा हुआ है। लेकिन जैसी हम दोनों के विचार एक कहानी पर सहमत हो जाएंगे। इसके बाद ही दबंग रिलीज हो जाएगी।” सलमान के इस ताजा बयान के बाद यकीनन तौर पर दबंग 4 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है।
साल 2010 में दबंग फिल्म फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई। इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी से फैंस का दिल जीता और चुलबुल पांडे के नए अवतार में सलमान खान ने अपनी अलग पहचान बनाई। साल 2012 में दबंग 2 और 2019 में दबंग ने भी सफलता के क्रम को जारी रखा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.