Hindi News / Entertainment / Salman Khan Had Broken Aishwarya Rais Shoulder Bone The Actors Ex Girlfriend Made Shocking Revelations

‘सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की तोड़ दी थी कंधे की हड्डी…’, एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

‘सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की तोड़ दी थी कंधे की हड्डी...’, एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Somy Ali on Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड कही जाने वाली सोमी अली (Somy Ali) आए दिन सलमान पर हमला बोलती रहती हैं। एक बार फिर सोमी ने सलमान को हिंसक और गुस्सैल इंसान बताया है। सोमी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) भी सलमान से बेहतर इंसान होते क्योंकि उन्होंने मेरे साथ मारपीट नहीं की होती। आईएएनएस से बातचीत में सोमी ने सलमान के साथ अपने 8 साल के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब सलमान ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ रिलेशनशिप में थे तो वो उनके साथ भी मारपीट करते थे।

सोमी अली ने सलमान पर लगाए घरेलु हिंसा के आरोप

आपको बता दें कि सोमी अली ने इंटरव्यू में कहा, “सलमान खान के अच्छे संबंध सिर्फ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और कटरीना कैफ से हैं। उन्होंने मेरे साथ सबसे बुरा बर्ताव किया। उन्होंने संगीता और कटरीना को उतना प्रताड़ित नहीं किया, जितना उन्होंने मुझे किया। उन्होंने मुझे इतना पीटा कि मेरी हालत देखकर एक्ट्रेस तब्बू भी रो पड़ीं।”

‘बुरी तरह पीटा, उसकी जान…’, किया भद्दा कमेंट तो तिलमिला गए राज कुमार, बेरहमी से किया कत्ल, खूंखार विलेन के दावे से इंडस्ट्री में कोहराम

Somy Ali on Salman Khan and Aishwarya Rai

इस दिन Naga Chaitanya की दुल्हन बनेंगी Sobhita Dhulipala, शादी की डेट का हुआ खुलासा

सोमी ने आगे बताया कि एक बार सलमान ने मुझे पीटा। मेरे घर के नौकर ने दरवाजा खटखटाया और उससे विनती की कि मुझे मत मारो। मेरी पीठ में बहुत दर्द था और मैं काफी देर तक बिस्तर पर लेटी रही। मेरी हालत देखकर तब्बू खूब रोईं, लेकिन, सलमान मुझसे मिलने नहीं आए। सोमी ने कहा, “सलमान की मां और उनके करीबी दोस्त उनके असली व्यवहार को जानते हैं। सभी जानते हैं कि वह गुस्सैल हैं और महिलाओं को पीटते हैं।”

कितनी अमीर हैं बच्चन खानदान की एकलौती वारिस Aaradhya Bachchan? कुल संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके भी होश (indianews.in)

ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी टूट गई थी

सोमी अली ने यह भी दावा किया कि सलमान ने ऐश्वर्या के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया था। ऐश्वर्या के आरोप सच थे। उन्होंने मिस वर्ल्ड के साथ मारपीट की थी। ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी टूट गई थी। उनकी हालत बहुत खराब थी। सोमी का कहना है कि वो सलमान के साथ 8 साल तक रिलेशनशिप में रहीं। वो इस टॉक्सिक रिलेशनशिप पर एक किताब लिख रही हैं। इसमें सबकुछ विस्तार से बताया जाएगा।

Tags:

Aishwarya RaiIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaSalman KhanSomy Alitoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue