Hindi News / Entertainment / Salman Khan Ram Janmabhoomi Limited Edition Watch Salman Khan Wore Saffron Watch Before Eid Ram There Is A Special Connection With The Birthplace

3 बजे हनुमान, 6 बजे जय श्रीराम… ईद से पहले सलमान खान ने पहनी भगवा घडी, राम जन्मभूमि से है खास कनेक्शन, देख खौल गया मुस्लिम कट्टरपंथियों का खून

Salman Khan Ram Janmabhoomi Limited-Edition Watch: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जाने जाते हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Salman Khan Ram Janmabhoomi Limited-Edition Watch: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जाने जाते हैं। इस बार ईद से पहले उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’ से ज्यादा उनकी एक खास घड़ी की खूब चर्चा हो रही है। यह घड़ी न सिर्फ महंगी है बल्कि इसका डिजाइन और थीम इसे और भी खास बनाती है। यह घड़ी उन्हें उनकी मां ने तोहफे में दी है और इस पर अयोध्या के राम मंदिर की झलक के साथ-साथ भगवान हनुमान की छवि भी उकेरी गई है।

करोड़ों की कीमत वाली घड़ी की खासियत

सलमान खान घड़ियों के बहुत शौकीन हैं और वे अक्सर महंगी और एक्सक्लूसिव घड़ियों में निवेश करते हैं। उनके कलेक्शन में शामिल नई घड़ी ‘एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2’ है, जिसे मशहूर ब्रांड जैकब एंड कंपनी ने डिजाइन किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन घड़ी है और दुनियाभर में इसके सिर्फ 49 पीस ही बनाए गए हैं।

अश्लील वीडियो, जान की धमकी और 3 बार अबॉर्शन… हैवान निकला फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा, रिसॉर्ट में किया था दुष्कर्म

Salman Khan Ram Janmabhoomi Limited-Edition Watch

Sikandar Review: रिलीज से पहले ही सामने आ गई ‘सिकंदर’ की कहानी! सलमान के पिता ने ही बता दी पूरी स्टोरी? डायलॉग को लेकर कही ऐसी बात

लाखों में है कीमत

इस शानदार घड़ी की कीमत ₹34 लाख बताई जा रही है। इसका पट्टा केसरिया रंग का है, जिसे हिंदू संस्कृति और आध्यात्म का प्रतीक माना जाता है। डायल पर अयोध्या का भव्य राम मंदिर बना हुआ है, जबकि 3 बजे की स्थिति में भगवान हनुमान और भगवान राम की छवि दिखाई देती है। वहीं, 6 बजे की स्थिति में ‘जय श्री राम’ की पवित्र नक्काशी उकेरी गई है। घड़ी के बेजल और डायल पर हिंदू धर्म से जुड़े मंत्र भी अंकित हैं, जो इसे धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद खास बनाते हैं।

सलमान से पहले अभिषेक ने पहनी थी ये घड़ी

इस लिमिटेड एडिशन वाली घड़ी को पहनने वाले सलमान खान अकेले नहीं हैं। इससे पहले अभिनेता अभिषेक बच्चन भी इस घड़ी में नजर आ चुके हैं। सलमान खान इससे पहले भी लग्जरी घड़ियों में नजर आ चुके हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इससे पहले उन्होंने एक घड़ी पहनी थी जिसकी कीमत ₹4.5 करोड़ बताई गई थी। सलमान खान की यह अनोखी घड़ी उनके फैशन सेंस और धार्मिक आस्था का अनूठा संगम है। इस घड़ी को लेकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं और यह घड़ी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है।

‘करीबी रिश्तों का दौर खत्म…’ कनाडा के PM ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश को दी ऐसी धमकी, निकल गई ट्रंप की सारी हेकड़ी

Tags:

Salman Khan Ram Janmabhoomi Limited-Edition Watch
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue