Hindi News / Entertainment / Salman Khans Back To Back 8 Films Flopped In 3 Years David Dhawan Gave Flight To The Sinking Career

सलमान खान की 3 साल में बैक-टू-बैक 8 फिल्में हुई थी फ्लॉप, डूबते करियर को डेविड धवन ने दी थी उड़ान

India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Flop Movies, मुंबई: बॉलीवुड के दबंग यानी सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में रिलीज से पहले से सुर्खियों में छा जाती हैं। अपने करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने करोड़ों की कमाई की हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Flop Movies, मुंबई: बॉलीवुड के दबंग यानी सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में रिलीज से पहले से सुर्खियों में छा जाती हैं। अपने करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने करोड़ों की कमाई की हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही थी। जी हां, साल 2005 से 2008 तक सलमान की लगातार 8 फिल्में फ्लॉप हुई थी। इसके बाद फिर डेविड धवन की एक फिल्म ने उनके डूबते हुए करियर को नई उड़ान दी थी।

किसी का भाई किसी की जान

आपको बता दें कि सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म ने काफी जद्दोजहद के बाद सौ करोड़ की कमाई तक पहुंच पाई थी। हालांकि, ये सलमान के साथ पहली बार नहीं है। उनकी जिंदगी और करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे गए हैं। सलमान ऐसे वक्त पहले भी देख चुके हैं जब उनकी फिल्में फैंस का दिल नहीं जीत पाई थीं।

‘बुरी तरह पीटा, उसकी जान…’, किया भद्दा कमेंट तो तिलमिला गए राज कुमार, बेरहमी से किया कत्ल, खूंखार विलेन के दावे से इंडस्ट्री में कोहराम

Salman Khan Flop Movies

क्योंकि

साल 2005 सलमान खान के लिए काफी बुरा साबित हुआ था। इससे पहले सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन साल 2005 उनके लिए बुरी सौगात लेकर आया था। इस साल सलमान खान और बी टाउन सुपरस्टार करीना कपूर खान की फिल्म ‘क्योंकि’ रिलीज हुई थी। सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद से 3 साल तक सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला जारी रहा।

सावन

इसके बाद साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘सावन’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म में सलमान एक अलग अवतार में नजर आए थे। उनके लंबे बाल वाला लुक भी दर्शकों को नहीं भाया था। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘सावन’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

जान-ए-मन 

इसके बाद सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘जान-ए-मन’ साल 2006 में ही रिलीज हुई थी। लव ट्रायंगल वाली इस फिल्म को भी किसी ने पसंद नहीं किया था। ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई।

सलाम-ए-इश्क

साल 2007 में आई सलमान की ‘सलाम-ए-इश्क’ भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।

 ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘हीरोज’ और ‘युवराज’

साल 2008 में सलमान खान की 3 फिल्में रिलीज हुई थी। उनमें से एक ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘हीरोज’ और ‘युवराज’ रिलीज हुई थी। एक साल में सलमान फैंस के लिए 3 फिल्में लेकर आए, लेकिन तीनों ही दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहीं।

8 बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद सलमान खान की सोई किस्मत डायरेक्टर डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘पार्टनर’ से जागी। सलमान और सुपरस्टार गोविंदा की ‘पार्टनर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद भाईजान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जिसके बाद सलमान खान ने ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘रेडी’, ‘एक था टाइगर’ जैसी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं।

 

Read Also: गोवा में जेहान हांडा की बाहों में हाथ डाले नजर आई सारा अली खान, पहले भी उड़ चुकी अफेयर की खबरें (indianews.in)

Tags:

"salman khan upcoming movies"Bollywood NewsEntertainment Newssalman khan ageSalman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki JaanSalman Khan marriageSalman Khan moviessalman khan tiger 3
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue