Samantha Ruth Prabhu: फिल्म ‘द राजा साहब’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के फैन इवेंट में फैंस ने उन्हें घेर लिया था. भीड़ बेकाबू हो गई थी. किसी तरह से एक्ट्रेस वहां से बचकर निकली थीं. अब उस घटना के बाद एक्ट्रेस सामंथा भी भीड़ का शिकार हो गईं. फैंस ने उन्हें छूने की भी कोशिश की. इसके बाद वे अनकंफर्टेबल हो गईं और जल्दबाजी में जाकर गाड़ी में बैठ गईं. हाल ही में हैदराबाद में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु काम के सिलसिले में बाहर निकलीं. तभी बड़ी संख्या वहां पर लोग जमा हो गए. इसी बीच अफरातफरी मच गई और एक्ट्रेस की वीडियो भी वायरल हो गई.
स्टोर उद्घाटन से निकलते समय हुई घटना
रविवार शाम को सामंथा हैदराबाद में एक स्टोर का उद्घाटन करने के लिए पहुंची थीं. इसी बीच रूथ प्रभू की वीडियो वायरल हुई, जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस ने उन्हें उन्हें घेर लिया. वीडियो में देखा गया कि उन्हें चलने में मुश्किल हो रही थी. वे कार की तरफ जाते हुए परेसान नजर आ रही थीं. सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़कर भीड़ के बीच से रास्ता बनाते हुए उनकी मदद कर रहे थे. सामंथा ने संयम बनाए रखा और अब तक इस घटना पर कोई कमेंट नहीं किया है.
Apudu Niddhi,ipudu Samantha!Entra idhi pic.twitter.com/XdKH3GB72F
— Aryan (@Pokeamole_) December 21, 2025
फैन्स में नाराजगी
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद सामंथा के फैंस में नाराजगी देखने को मिली. एक फैन ने लिखा कि लोग अपनी बाउंडरी क्यों नहीं समझ पाते, तो एक फैन ने लिखा कि उसे मजबूरन अपनी कार में घुसना पड़ा. एक अन्य फैन ने लिखा कि लोग कभी-कभी हद कर देते हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस घटना के होते ही कुकाटपल्ली हाउसिंग बोर्ड (केपीएचबी) पुलिस ने लुलु मॉल प्रबंधन व एक प्रचार कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ स्वतः संज्ञान लिया. उन्होंने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. सामंथा की ये वीडियो वायरल होते ही सामंथा के फैंस ने भीड़ के व्यवहार की जमकर आलोचना की. एक फैन ने लिखा कि राजासाब वाली घटना के बाद भी दक्षिण के फैंस सीमाओं को क्यों नहीं समझते?