India News (इंडिया न्यूज़), Sandeep Reddy Vanga At Vaishno Devi: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के तीन दिनों में ही ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर ली है। फिल्म को मिल रही इस सक्सेस से हर कोई खुश है। अब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) और निर्माता भूषण कुमार समेत कई लोगों ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर वैष्णो देवी में जाकर मां का आशीर्वाद लिया हैं।
आपको बता दें कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। ‘एनिमल’ सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। स्टार कास्ट से लेकर पूरी टीम, इस फिल्म को मिल रही सक्सेस से गदगद हो रही है। अब ‘एनिमल’ के ब्लॉकबस्टर होने की सफलता के बाद निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने पिता के साथ और प्रणय रेड्डी वांगा, शिव चानना, अनिल थडानी के साथ वैष्णो देवी में जाकर मां का आशीर्वाद लिया है।
Sandeep Reddy Vanga At Vaishno Devi
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने शनिवार तक दुनियाभर में 236 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन एक दिन के अंदर ही ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। वीकेंड तक ही रणबीर कपूर की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 356 करोड़ की कमाई कर ली है।
वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अगर सिर्फ इसके हिंदी भाषा के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक कुल 176.58 करोड़ कमा लिए हैं।
Read Also: