संबंधित खबरें
फिल्म इंडस्ट्री को लगी किसकी नजर? सैफ के बाद अब अर्जुन कपूर पहुंचे हॉस्पिटल
मुंबई से फरार सैफ का हमलावर? बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हेडफोन खरीदता आया नजर, सामने आया CCTV फुटेज
'मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…', सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला
'बीच सड़क पर सिर काट दूंगी', सैफ अली खान केस में वायरल हुई ये महिला, वीडियो में गुस्सा देखकर कांप गए लोग
'वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…' करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा
शातिर निकला हमलावर का दिमाग, वेब सीरीज-फिल्म देखकर कर डाला कांड! पुलिस के उड़ाए होश
India News (इंडिया न्यूज़), Sania Mirza, दिल्ली: सानिया मिर्जा हमारे देश की बेहतरीन एथलीटों में से एक हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपनी उपलब्धियों से हर नागरिक को गर्व महसुस करवाया हैं। हालाँकि उनके कारनामे को किसी परिचय की जरुरत नहीं है, टेनिस स्टार अपने निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें की पाकिस्तानी क्रिकेटर, शोएब मलिक के साथ उनकी शादी में खटास आने की अटकलों के एक साल बाद, सानिया के अलग होने की घोषणा उनकी बहन अनम ने की थी। और अपने जीवन में बहुत कुछ घटित होने के बाद, सानिया पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं।
9 फरवरी, 2024 को सानिया मिर्जा को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।बता दें की अपने एक्स पति, शोएब मलिक से अलग होने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। शानदार एथलीट को हल्के नीले रंग का ट्रेंच कोट, बेज क्रॉप टॉप और भूरे रंग की बेल पैंट पहने देखा गया। बिना मेकअप, खुले बाल और उत्तम दर्जे का धूप का चश्मा उनके लुक को निखार रहा था।
View this post on Instagram
सानिया के शोएब से अलग होने की महीनों की अटकलों के बाद, आखिरकार 21 जनवरी, 2024 को सानिया की बहन अनम मिर्जा ने एक घोषणा नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के अलग होने की पुष्टि की थी। उन्होंने अपने आईजी हैंडल पर एक तस्वीर नोट लिखा, जिससे पता चला कि सानिया कुछ महीने पहले ही शोएब से अलग हो गई थीं। इसके अलावा, अनम ने अपने जीवन के इस एहम पल में अपनी बहन की गोपनीयता की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच अचानक सामने आईं शोएब मलिक और सना जावेद की शादी की तस्वीरों ने सबको हैरान कर दिया। शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा की टूटी शादी की अटकलें लंबे समय से गपशप कॉलम का हिस्सा रही हैं, इस दौरान दोनों में से किसी ने भी इस तरह की चर्चा को स्वीकार या खारिज नहीं किया।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.