Hindi News / Entertainment / Santosh Film Ban Superhit Indian Film Santosh Worldwide Then Why Did It Become A Victim Of Censorship In The Country People Will Be Punished For Watching It In India

दुनियाभर में सुपरहिट हो रही ये भारतीय फिल्म, फिर क्यों देश में हुई सेंसरशिप का शिकार? भारत में लोगों के देखने पर हो जाएगी सजा!

Santosh Film Ban: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा बटोर चुकी फिल्म 'संतोष' को भारतीय दर्शक शायद ही सिनेमाघरों में देख पाएं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Santosh Film Ban: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा बटोर चुकी फिल्म ‘संतोष’ को भारतीय दर्शक शायद ही सिनेमाघरों में देख पाएं। दरअसल, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानी भारतीय सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की भारत में रिलीज पर रोक लगा दी है। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय सह-निर्माण (भारत, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी) के तहत बनाई गई है। फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने पुलिस की नकारात्मक छवि, जातिगत भेदभाव और महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह को दिखाए जाने के तरीके पर आपत्ति जताई है। यह फिल्म ब्रिटेन की तरफ से ऑस्कर में गई थी और शॉर्टलिस्ट प्रक्रिया तक भी पहुंची थी। भारतीय सेंसर बोर्ड ने रिलीज से पहले इस फिल्म के कई दृश्यों में बदलाव की मांग की है।

संतोष को क्यों नहीं मिला सर्टिफिकेट

‘संतोष’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शहाना गोस्वामी ने कहा कि सेंसर बोर्ड की मांग पर उनकी टीम ने इन दृश्यों को काटने से इनकार कर दिया। जाहिर है, इसके बाद ही बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज करने के लिए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में एक युवा विधवा की कहानी को दर्शाया गया है। यह फिल्म उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी मुख्य पात्र, यह महिला अपने पति की मृत्यु के बाद पुलिस में नौकरी पाती है। नौकरी के दौरान उसे एक दलित लड़की की हत्या की जांच करने का काम सौंपा जाता है।

सनातनी से मुस्लिम बन गईं फेमस अदाकारा आम्रपाली दुबे! नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल, हिन्दुओं का खौल गया खून, मचा बवाल

Santosh Film Ban

‘मैं हिंदू…’ जब इस मुस्लिम एक्ट्रेस की पहचान पर ट्रोलर्स ने उठाए सवाल, तब हसीना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बताया क्यों हैं शिवभक्त?

फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ

इस दौरान उसे महिला होने, जाति आदि के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। संध्या सूरी की यह फिल्म जातिगत भेदभाव के अलावा इस्लामोफोबिया, पुलिस की बर्बरता, यौन हिंसा जैसे विषयों को भी छूती है। इस फिल्म में मिसोजिनी यानी महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह की सोच को भी बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। शानदार कहानी और बेहतरीन अभिनय के कारण इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जिसे काफी सराहा गया था। इतना ही नहीं, इस फिल्म को बेस्ट डेब्यू फीचर के लिए बाफ्टा यानी ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स में भी नामांकित किया गया था।

अभिनेत्री को मिला फिल्म के लिए पुरस्कार

इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री शहाना गोस्वामी को उनके शानदार किरदार के लिए एशियाई फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिल चुका है। दर्शकों द्वारा सराहे जाने के बाद इस फिल्म को ऑस्कर में अंतर्राष्ट्रीय फीचर श्रेणी में नामांकित किया गया था। अभिनेत्री शहाना कहती हैं, “यह दुखद है कि सेंसर द्वारा फिल्म की स्क्रिप्ट को मंजूरी दिए जाने के बावजूद इस फिल्म के कई दृश्यों में इतने सारे कट और बदलाव करने की बात हो रही है।” संध्या सूरी द्वारा निर्देशित ‘संतोष’ एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें शहाना के साथ ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ फेम अभिनेत्री सुनीता राजवार भी पर्दे पर शानदार अभिनय करती नजर आ रही हैं। उनके अलावा कुशाल दुबे, नवल शुक्ला, संजय अवस्थी जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में हैं। ‘संतोष’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है। यह फिल्म भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म MUBI पर उपलब्ध है।

रोज राज लेंगे जितने दाने सुबह पाएंगे उतने ही फायदे, मॉर्निंग में उठते ही खाली पेट चबा लें ये बीज, शरीर को लोहे सा मजबूत बना देगा इसका सेवन!

Tags:

Santosh Film Ban
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue