India News (इंडिया न्यूज़), Disha Patani Replaces Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) एक बार फिर से पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। जी हां, ब्रेकअप के बाद ये पहली बार होगा, जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों की जोड़ी को फैन्स हमेशा से पसंद करते आए हैं। उनके ब्रेकअप से फैन्स का भी दिल टूट गया था। दिशा और टाइगर के बीच अब लव रिलेशनशिप भले ही ना हो, लेकिन उनके बीच अभी भी अच्छी बॉन्डिंग है। इस बीच उनके फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है कि फिर से दोनों फिल्म में साथ दिखने वाले हैं।

फिल्म से इस एक्ट्रेस का कटा पत्ता

आपको बता दें कि दिशा और टाइगर की फिल्म का नाम ‘हीरो नंबर 1’ (Hero No. 1) है। पहले इस फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को लिया गया था लेकिन मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया और रोल के लिए दिशा पाटनी को चुन लिया। फिल्ममेकर जगन शक्ति ने कन्फर्म किया कि दिशा और टाइगर फिर से साथ काम करने जा रहें हैं। सारा की जगह दिशा को लेने की खबरों पर जगन ने कहा, “दिशा एक्शन करने के लिए सबसे फिट और उपयुक्त हैं। सारा फिल्म का हिस्सा थीं लेकिन दुर्भाग्य से डेट्स मैच नहीं हो पाया।”

ऋतिक रोशन की चचेरी बहन भी आएंगी नजर

बताया गया कि फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ में दो हीरोइनों होने वाली है। इसमें ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी नजर आएंगी। वो टाइगर की लव इंटरेस्ट का रोल करेंगी। ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा स्टारर फिल्म का रीमेक या सीक्वल नहीं है। 1997 में आई फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था।

अगले साल 2024 में शुरू होगी शूटिंग

इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट के एक सूत्र ने कहा था, “फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी 2024 में लंदन में होगी। टाइगर ने पहले ही एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर लिया है। सारा और पश्मीना अगले साल उन्हें ज्वॉइन करेंगी।” लेकिन अब सारा अली की जगह दिशा पाटनी नजर आएंगी।

 

Read Also: