होम / Genelia ने ‘हैलोवीन’ का मजेदार वीडियो किया शेयर, पति-बच्चों नें बनाया ये हाल

Genelia ने ‘हैलोवीन’ का मजेदार वीडियो किया शेयर, पति-बच्चों नें बनाया ये हाल

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 28, 2023, 4:53 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Genelia and Riteish Deshmukh Halloween Video: बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) को लोग काफी पसंद करते है। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर अपनी फोटोज और मजेदार वीडियो शेयर करके फैंस के एंटरटेन करते दिखते हैं। दोनों के अलावा उनके बच्चे भी उनका साथ देते नजर आते हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस जेनेलिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

जेनेलिया ने शेयर की हैलोवीन की मजेदार वीडियो

आपको बता दें कि एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ वीडियो शेयर किए है। इन वीडियो में उनकी फैमिली नजर आ रही है, जो हैलोवीन की तैयारी कर रहा है। पहले वीडियो में रितेश देशमुख अपनी बांह पर पट्टियां बांधते हुए दिखाई दे रहें हैं।

इस वीडियो के कैप्शन में जेनेलिया पूछती हैं, “रितेश क्या कर रहा है?” दूसरे वीडियो में उनके दोनों बच्चे भी शामिल हो गए हैं। जेनेलिया ने इसके कैप्शन में लिखा, “अब अन्य 2 देशमुख भी इसमें शामिल हो गए हैं?”

आखिरी पोस्ट में एक सेल्फी है, जिसमें जेनेलिया, रितेश और उनके दोनों बेटों पर ममी की तरह पूरी तरह पट्टी बंधी हुई है। इसके कैप्शन में जेनेलिया ने लिखा, “हैलोवीन टाइम।”

रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख का वर्कफ्रंट

जेनेलिया देशमुख को हाल ही में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ में देखा गया था। अब वो आमिर खान के साथ फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ में दिखाई देंगी। दोनों कलाकारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और शूटिंग अगले साल 2024, जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। तो वहीं रितेश देशमुख ने 2022 की मराठी फिल्म ‘वेद’ का निर्देशन और निर्माण किया। अब रितेश जल्द ही हॉरर कॉमेडी ‘काकुडा’, ‘विस्फोट’ और ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे।

 

Read Also:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Aaj Ka Rashifal: आज गणेश जी का मिलेगा आशिर्वाद, जानिए क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे-indianews
Lok Sabha Election: पहले चरण में 66.14%, दूसरे चरण में 66.71% वोटिंग, चुनाव आयोग ने फाइनल डेटा किया जारी- Indianews
Pro-Palestinian Protests: अमेरिकी परिसरों में प्रदर्शनकारी छात्र हुए शांत, बढ़ती अशांति के कारण लिया फैसला -India News
Haldi ke Fayde: किडनी मरीजों को हल्दी खाना पड़ सकता है भारी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Tamil Nadu bus accident: तमिलनाडु में बस के गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत, 45 घायल- Indianews
Biden Administration: बिडेन प्रशासन करेगा ऐतिहासिक बदलाव, राष्ट्रव्यापी मारिजुआना प्रतिबंधों को कम करने की बना रहा योजना -India News
Nashik Road Accident: नासिक हाईवे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल-Indianews
ADVERTISEMENT