India News (इंडिया न्यूज़), Savi Trailer Out: अनिल कपूर (Anil Kapoor), हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और दिव्या खोसला (Divya Khossla) स्टारर फिल्म ‘सावी’ (Savi) का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहें हैं। बता दें कि मई की शुरुआत में इसका टीजर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब आज यानी 21 मई को इसका धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। दरअसल, थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म ‘सावी’ में दिव्या खोसला और अनिल कपूर का खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है। यूजर्स को भी यह काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि सावी के ट्रेलर को टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 1 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत दिव्या खोसला से होती हैं। वह एक वीडियो रिकॉर्ड करती हैं और कहती हैं कि अगर आप सब यह वीडियो देख रहे हैं, तो आप जानते हैं कि मैं एक क्रिमिनल हूं, लेकिन यह पूरी कहानी नहीं है।
Savi Trailer Out
इसके बाद ट्रेलर में देखने को मिलता है कि कैसे सावी (दिव्या) अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहती हैं, लेकिन फिर हर्षवर्धन राणे जो इस फिल्म में उनके पति का किरदार निभा रहे हैं उन्हें पुलिस खून और ड्रग्स के इल्जाम में गिरफ्तार करके देश के सबसे बड़े जेल में बंद कर देती है। सावी यह जानती है कि उसका पति बेगुनाह है। वह उसे बाहर निकालने के लिए लॉकअप तोड़ने का प्लान करती है। अब आगे क्या होगा यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
सावी का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सावी में हर्षवर्धन राणे का प्रदर्शन शानदार रहेगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘उसने वास्तव में खुद को मात दे दी है। इस ट्रेलर में दिव्या खोसला कमाल की हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘इस ट्रेलर में दिव्या खोसला की मौजूदगी काफी दमदार है। यह बिल्कुल पसंद है।’
‘सावी ए ब्लडी हाउसवाइफ’ इसी महीने 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनय देव के निर्देशन में बनी इस मूवी को मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।