Hindi News / Entertainment / Secret Of Bachchan Family Is Out Unseen Video Of Abhishek Aishwarya From Aaradhyas 13th Birthday Proof Of Their Separation

आखिरकार खुल गई बच्चन परिवार की पोल! आराध्या के 13वें जन्मदिन से सामने आया अभिषेक-ऐश्वर्या का अदेखा वीडियो, क्या मिल गया अलग होने का सबूत!

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप की अफवाहें मीडिया में खूब चल रही हैं। पिछले कुछ समय से यह कपल मीडिया के सामने एक साथ पोज नहीं दे रहा है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप की अफवाहें मीडिया में खूब चल रही हैं। पिछले कुछ समय से यह कपल मीडिया के सामने एक साथ पोज नहीं दे रहा है। इसके साथ ही अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या और आराध्या की ऑनलाइन मौजूदगी से भी पूरी तरह गायब हो गए हैं, जिससे लोग हैरान हैं। कुछ समय पहले उन्हें आराध्या को विश न करने पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, फैन्स ने कयास लगाए कि अभिषेक उनकी 13वीं बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुए, जो कि बिल्कुल भी सच नहीं है।

बर्थडे पार्टी में नजर आए अभिषेक

1 दिसंबर 2024 को ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की 13वीं बर्थडे पार्टी के होस्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो वीडियो शेयर किए। ये वही लोग हैं जो ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के एक साल की होने से लेकर अब तक उसके लिए पार्टियों की योजना बनाते आ रहे हैं। पहली क्लिप में अभिषेक ने 13 सालों से आराध्या के लिए मजेदार बर्थडे पार्टियों की योजना बनाने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।

‘शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं…’, रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने पार की बेशर्मी की हदें, अपनी ही मां पर किया इतना भद्दा कमेंट, देशभर में मचा बवाल

Abhishek Bachchan: आखिरकार खुल गई बच्चन परिवार की पोल!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Play Time – Jatin Bhimani (@playtimeindia)

अगले वीडियो में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ उन लोगों का आभार व्यक्त करती नज़र आईं जिन्होंने सालों से उनके जन्मदिन की पार्टियाँ आयोजित की हैं। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ खड़ी सबसे खुश दिखीं और उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया। इन वीडियो में जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वो था अभिषेक का पार्टी में शामिल होना। आपको बता दें कि अभिषेक को अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई न देने के लिए भी काफ़ी ट्रोल किया गया था। हालाँकि, इस मामले पर एक्टर की तरफ़ से कभी कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला।

90s के सुपरस्टार धर्मेंद्र का ऐसा वीडियो हुआ वायरल…गांव में बिता रहे हैं इस तरह की जिंदगी, देख फैंस के उड़ गए होश

ऐश्वर्या ने बेटी पर प्यार लुटाया

हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि अभिषेक बच्चन भी पार्टी में मौजूद थे। ऐश्वर्या ने आराध्या की बचपन की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं। हमें आराध्या के नन्हे हाथों की एक दुर्लभ झलक भी देखने को मिली, जब वह अपने दिवंगत दादा को एक सितारा दे रही थी। इसके साथ ऐश्वर्या ने लिखा: ‘मेरी जिंदगी, मेरे दिल, मेरी आत्मा, मेरे हमेशा के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

Vikrant Massey Announce Retirement: 12वीं फेल मूवी के अभिनेता ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री! सोशल मीडिया पोस्ट एक्टिंग करियर पर लगाया विराम, जानिए अपने भावुक संदेश में क्या-क्या कहा?

Tags:

Aaradhya BachchanAbhishek Bachchanceleb coupleCeleb divorceceleb kidsIndia newsindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue