Hindi News / Entertainment / Seeing Bhumi Pednekars Barbie Doll Pictures It Is Difficult To Remove Eyes

Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर की ‘बार्बी डॉल’ तस्वीरें देख  निगाहें  हटाना हुआ मुश्किल

India News (इंडिया न्यूज़), Bhumi Pednekar , दिल्ली: अपनी दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस लुक्स के चलते बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अक्सर अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। लेकिन इस समय अभिनेत्री अपने लेटेस्ट फोटोशूट कि कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है।भूमि पेडनेकर अपने बर्थडे […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bhumi Pednekar , दिल्ली: अपनी दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस लुक्स के चलते बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अक्सर अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। लेकिन इस समय अभिनेत्री अपने लेटेस्ट फोटोशूट कि कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है।दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस लुक्स के चलते बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच 'बार्बी डॉल' बनकर एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पिंक सीक्वेंस वर्क शर्ट और पैंट में जितनी ग्लैमरस लग रही हैं, वहीं अपनी दिलकश अदाओं से इंटरनेट का पारा भी बढ़ा दिया है. (क्रेडिट: bhumipednekar)भूमि पेडनेकर अपने बर्थडे को लेकर सुपर एक्साइटेड है। जिसका पता अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पोस्ट को देख चल रहा है। दरअसस बता दें, भूमि ने ‘बार्बी डॉल’ लुक में अपनी कुछ ग्लैमरस फोटो पोस्ट कि है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही इंटरनेट यूजर्स भी इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।अपने बर्थडे के लिए सुपर एक्साइटेड नजर आ रहीं भूमि पेडनेकर ने दो दिन पहले से ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है. दरअसल 18 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी, हालांकि इसी बीच भूमि ने हाथों में केक और आइसक्रीम लेकर फोटोशूट करवाया है. वहीं, शर्ट का सिर्फ एक बटन लगाकर काफी सिजलिंग अंदाज भी दिखा रही हैं. (क्रेडिट: bhumipednekar)भूमि द्वारा शेयर इंस्टा फोटो में अभिनेत्री पिंक सीक्वेंस वर्क शर्ट और पैंट पहन ‘बार्बी डॉल’ बने हाथों में केक और आइसक्रीम लेकर फोटोशूट करवाया है। वहीं कैमरे के सामने देखते हुए अभिनेत्री शर्ट की सिर्फ एक बटन खोल काफी सिजलिंग अंदाज में पोज दे अपनी दिलकश अदाओं से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।खिलखिलाता चेहरा, कजरारी आंखें और हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल लुक में भूमि पेडनेकर एकदम बार्बी डॉल ही लग रही हैं. इस लुक पर चार चांद लगाने के लिए एक्ट्रेस ने पिंक ईयररिंग्स, गले में अपने नाम का पेंडेंट पेयर किया है. वहीं पिंक आउटफिट के साथ ग्लॉसी लिप शेड और सटल मेकअप भी काफी जच रहा है. ब्रालेस होकर जैसे ही भूमि की तस्वीरें सामने आईं, फैंस भी जमकर प्यार बरसाने लगे हैं. (क्रेडिट: bhumipednekar)बता दें, अभिनेत्री द्वारा शेयर फोटो में हाथों में केक और आइसक्रीम देख यूजर्स को लग रहा कि ये तस्वीरें भूमि के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की है। क्योंकि 18 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी।33 साल की ये हसीना अपने सिजलिंग लुक्स के साथ ही फिटनेस को लेकर भी छाई रहती हैं. नई-नई तस्वीरें देखकर एक ओर जहां फैंस तारीफों के पुल बांधने से पीछे नहीं रहते वहीं दूसरी ओर हेटर्स भी काफी एक्टिव हो जाते हैं. दरअसल सुपर ग्लैमरस अवतार दिखाने को लेकर भूमि पेडनेकर अक्सर ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन ट्रोलिंग की परवाह किए बिना अपने हुस्न का जादू हर किसी पर चलाती हैं. (क्रेडिट: bhumipednekar)33 साल की भूमी अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो शूट में अपने लुक को कंप्लिट करने के लिए सिंपल मेकअप कजरारी आंखें ग्लॉसी लिप शेड और हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल से लुक पुरा कर खिलखिलाते हुए फोटो शूट करवाया है।
भूमि पेडनेकर हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'अफवाह' में नजर आईं हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही नए प्रोजेक्ट्स पर भी लगातार काम कर रही हैं. हालांकि, पिछले दिनों अपने एक वीडियो को लेकर एक्ट्रेस जमकर ट्रोल हो रही हैं, दरअसल रिवीलिंग कपड़े पहनने पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. (क्रेडिट: bhumipednekar)भूमी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही नए प्रोजेक्ट्स पर भी लगातार काम करती रहती है। और हाल ही में अभिनेत्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘अफवाह’ में नजर आईं थी। इसके अलावा पिछले दिनों रिवीलिंग कपड़े पहनने को लेकर भी भूमी काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और फ्रांस राष्ट्रपति के साथ आर माधवन ने तस्वीर शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट

‘ऐ राजा धीरे-धीरे खोली ब्लाउज…’, अंजना सिंह संग रोमांस में डूबे नजर आए  खेसारी लाल यादव, VIDEO देख हो जाएंगे पानी-पानी

Bhumi Pednekar

Tags:

Bhumi Pednekarindian-womens-hockey-team-beat-australia-in-semi-finalsभूमि पेडनेकर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue