संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), After Hanuman Release Users Makes Fun of Adipurush Director Om Raut: सुपरहीरो तेलुगू फिल्म हनुमान (Hanu Man) 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म में तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय हैं। ट्विटर पर यूजर्स की ओर से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। देसी सुपरहीरो को जिस तरह से फिल्म में दिखाया गया है, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन इसके साथ ही इसकी तुलना ओम राउत (Om Raut) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) से हो रही है। लोग ओम राउत को फिल्म देखने की सलाह दे रहें हैं और मीम्स शेयर कर रहें हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘ओम राउत प्लीज हनुमान फिल्म देखिए और सीखिए, बेवकूफ।’ दूसरे यूजर लिखा, ‘ओम राउत फिल्म देखिए, नोट करिए और सीखिए। हमारी हिंदू संस्कृति का अपमान कर दीजिए।’ तीसरे यूजर ने मीम शेयर किया जिस पर लिखा है, ‘जहां कहीं भी हनुमान फिल्म चल रही है प्लीज एक सीट ओम राउत के लिए छोड़िए।’ आपको याद दिला दें कि आदिपुरुष की रिलीज से ओम राउत ने सिनेमाघर मालिकों से अपील की थी कि एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखी जानी चाहिए। तो किसी यूजर ने ओम राउत को टैग करते हुए लिखा, ‘ओम राउत सर आपने हनुमान देखी है? सुनने में आया है कि 25 करोड़ में बनी है।’
#Hanuman Ko Dekh Kar Mein Ye Zaroor Kahunga Ki #Adipurush Ke Makers Ko In Se Training Leni Chahiye
Fir Chahe Woh Director #OmRaut Ho Ya Fir #Prabhas
Kiya Acting Ki Hai Yaar #TejaSajja Ne Manana Padega 🥳
— Nash Dabre (@DabreNash) January 12, 2024
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘पानी में डूब के मर जाओ आदिपुरुष वालों, 25 करोड़ के बजट में हनुमान वालों ने जबरदस्त काम किया। जंगल और नेचुरल वेन्यू पर जाकर शूटिंग की। ओम राउत लानत है तुझपर।’ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा, पीआर समेत फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़। आदिपुरुष का असल बजट कम होगा?’
बता दें कि ये फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी है। 700 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। वहीं, हनुमान का बजट आदिपुरुष से बेहद कम था। महज 25 करोड़ के कम बजट में बनी हनुमान की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि यह अंजनाद्रि नाम का काल्पनिक गांव हैं, जहां हनुमंथु (तेजा) नाम के एक व्यक्ति की कहानी है, जो एक कुलदेवता को खोजने के बाद महाशक्तियां हासिल करता है। उसे जल्द ही हनुमान की आशीर्वाद मिल जाता है। इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान ही इसके सीक्वल जय हनुमान की घोषणा की गई है।
Finished watching #Hanuman Movie. Just one thing have to say, Pani me doobke maarjao adipurush balo, 25cr budget that includes PR have done such a amazing job. Jungle and natural venues pe jaake shooting kiya. @omraut lanat hai tujh paar. pic.twitter.com/vi0z2kSaNe
— Parveez Islam (@Crick_Nerd) January 12, 2024
अब हनुमान में तेजा सज्जा की एक्टिंग से दर्शक बेहद इंप्रेस नजर आ रहे हैं। लोग फिल्म देखने के बाद इसके बैकग्राउंड से लेकर सभी सीन को नेचुरल बता रहे हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.