संबंधित खबरें
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Takes Blessings Of Ganpati Bappa: पूरे देश गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, पूरा मुंबई शहर भी इस वक्त बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। बॉलीवुड सितारे भी लगातार लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी लालबाग के राजा की शरण में पहुंचे, जिन्होंने भीड़ के बीच बप्पा का आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि शाहरुख खान गणपति बप्पा के दर्शन करने अपने छोटे नवाब अब्राहम खान के साथ पहुंचे। इस दौरान शाहरुख खान व्हाइट शर्ट पहने हुए दिखाई दिए। उन्होंने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ था। वहीं, एक्टर के बेटे रेड कलर का कुर्ता पहने दिखाई दिए। दोनों ने गणपति बप्पा के पैर भी छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद पंडाल समिति ने शाहरुख को बप्पा की एक फोटो भी भेंट की है।
शाहरुख खान से पहले कई सितारे लालबाग के राजा से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, हंसिका मोटवानी जैसे सितारों का नाम शामिल है। जिनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
#WATCH | Shah Rukh Khan visits Lalbaugcha Raja in Mumbai to seek blessings from Lord Ganesh pic.twitter.com/NqIvMMi2uz
— ANI (@ANI) September 21, 2023
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं। इस फिल्म ने बहुत ही कम वक्त में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने की है। इसके बाद शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.