India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Khan and Aryan Khan, मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) का शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) हर बार चर्चाओं में रहता है। बता दें कि इस शो में सेलिब्रिटी से उनके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक सवाल-जवाब किए जाते है। अब इस बार ‘कॉफी विद करण 8’ का दर्शकों के बेसब्री से इंतजार रहेगा। क्योकि खबर है कि इस बार बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस शो के जरिए पहली बार दर्शकों के सामने आने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब किंग खान अपने बेटे आर्यन के साथ अपने फैंस के सामने आएंगे।
आपको बता दें कि कॉफी विद करण के सातवें सीजन में शाहरुख खान शामिल नहीं हुए थे, जिसे फैंस ने काफी मिस किया था। अब इसके आठवें सीजन में कॉफी विद करण के फैंस को डबल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है, जहां वो अपने फेवरेट स्टार को पहली बार उनके बेटे के साथ दिखाई देंगे। साथ ही इस शो में आर्यन और किंग खान की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट में बताया गया कि इस शो में गौरी खान (Gauri Khan) भी शामिल होकर फैंस को सरप्राइज दे सकती हैं।
Shahrukh Khan and Aryan Khan in Koffee with Karan.
आर्यन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्टार किड वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से इंडस्ट्री में निर्देशक के तौर पर कदम रखने जा रहे हैं। इन दिनों वो वेब सीरीज पर जमकर काम कर रहें हैं और कॉफी विद करण में उनका आना उनके करियर में चार चांद ला सकता है।
इसके अलावा शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में बिजी चल रहें हैं। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।