संबंधित खबरें
4 साल की बच्ची के साथ इस मलयालम एक्टर ने की दरिंदगी, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
'अगर 8 घंटे में…' कपिल शर्मा-रेमो डिसूजो समेत इन स्टार्स को पाकिस्तान से मिली उड़ाने की धमकी
सफेद बाल…आंखों से बरसते अंगारे, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब को फिर किया जिंदा, रणवीर सिंह को भूल गए लोग
‘कचरा हटा देना चाहिए…’, सैफ अली खान पर हुए हमले पर बीजेपी के इस मंत्री ने दे दिया बड़ा बयान, सुनकर बॉलीवुड में मच गया हड़कंप
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Birthday, दिल्ली: आज यानी की 2 नवंबर को शाहरुख खान पुरे 58 साल की हो चुके हैं और इस खास दिन पर उनके फैंस ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई थी। लाखों की संख्या में फैंस उनके घर मन्नत के बाहर पहुंचे और रात में उन्हें रोशनी के बीच जन्मदिन की बधाई दी और इस बधाई के बाद शाहरुख में भी उन्हें खास अंदाज में धन्यवाद किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर लाखों की संख्या में फंसे जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे हैं। वह अपने फोन के साथ तस्वीरें और वीडियो लगातार क्लिक करते हुए भी नजर आए। वहीं कुछ के लोगों के हाथों में शाहरुख खान के पोस्टर्स को भी देखा गया। इस दौरान सभी फैंस किंग खान को बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मन्नत के बाहर आने के गुजारिश भी कर रहे थे। वहीं अपने फैंस को शाहरुख खान ने भी बीती रात बालकनी में पहुंचकर धन्यवाद किया। इसके बाद फैंस खुशी से चिल्लाने लगे इस दौरान शाहरुख खान को ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक टोपी लगाए हुए देखा गया।
#WATCH | Mumbai: Actor Shah Rukh Khan waves at the fans who gathered outside his residence 'Mannat' in large numbers to catch a glimpse of him, on Shah Rukh Khan's 58th birthday.#ShahRukhKhan pic.twitter.com/gjE99qa0ZX
— ANI (@ANI) November 1, 2023
इसके साथ ही बता दे कि शाहरुख ने देर रात अपनी ट्विटर अकाउंट पर फैंस को थैंक्स भी कहा उन्होंने लिखा, “यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग देर रात आकर मुझे विश किया। मैं तो महज एक एक्टर हूं, मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ भी नहीं है कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकता हूं। मैं आप सब के सपने में रहता हूं। मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए थैंक्यू। सी यू इन द मॉर्निंग..ऑन द स्क्रीन एंड ऑफ इट”
It’s unbelievable that so many of u come & wish me late at night. I am but a mere actor. Nothing makes me happier, than, the fact that I can entertain u a bit. I live in a dream of your love. Thank u for allowing me to entertain you all. C u in the morning…on the screen & off it
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2023
शाहरुख खान इस साल 2023 में अपनी तीसरी फिल्म को लेकर जल्दी फैंस के सामने आने वाले हैं। उनकी 3 फिल्म आ चुकी है। जिसमें पठान और जवान दोनों इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने का किताब हासिल किया। वहीं अब दिसंबर के महीने में उनकी तीसरी फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेर्क्स भी डंकी का टीजर रिलीज करने वाले हैं।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.