India News (इंडिया न्यूज़), AI Shah Rukh Khan in Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) से बॉक्स ऑफिस पर धमा मचा दिया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर का एक अलग ही किरदार लोगों को देखने को मिला था। इसके अलावा बॉबी देओल ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। साथ ही कुछ लोगों ने फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार को डोमीनेटिंग भी बताया था। रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था।
अब इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह यानी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर की जगह AI द्वारा शाह रुख खान नजर आ रहें हैं।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन काफी ज्यादा हो गया है। उससे नामुमकिन चीजें भी अब मुमकिन होने लगी हैं। AI की मदद से सितारों के ऐसे-ऐसे किरदार बना दिए जाते हैं, जो आपकी इमेजिशन से परे हैं। अब हाल ही में शाहरुख खान का एक AI जनरेटेड एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो फिल्म ‘एनिमल’ का है। इस वीडियो में रणबीर कपूर के किरदार में शाहरुख खान का फेस लगा दिया गया है और उन्हें डायलॉग बोलते हुए दिखाया गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस रील को देखने के बाद शाहरुख खान और संदीप रेड्डी वांगा के कोलाब्रेशन का इन्तजार हो रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर शाहरुख खान ‘एनिमल’ में होता तो फिल्म 1500 करोड़ का बिजनेस कर लेती।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘वो कॉलेज सीन वाला पार्ट बहुत ही बेस्ट था, ऐसा लग रहा था कि सच में वह शाहरुख खान ही है, जो इंटेंस लुक में दिख रहा है।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘मुझे शाहरुख खान पसंद है, लेकिन रणबीर कपूर को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता।’
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…