संबंधित खबरें
'कुछ भी हो जाए, मैं उस औरत की फिल्म को…', Kangna Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' पर टूटी मुसीबत, कौन नहीं चलने दे रहा फिल्म?
फिल्म इंडस्ट्री को लगी किसकी नजर? सैफ के बाद अब अर्जुन कपूर पहुंचे हॉस्पिटल
मुंबई से फरार सैफ का हमलावर? बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हेडफोन खरीदता आया नजर, सामने आया CCTV फुटेज
'मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…', सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला
'बीच सड़क पर सिर काट दूंगी', सैफ अली खान केस में वायरल हुई ये महिला, वीडियो में गुस्सा देखकर कांप गए लोग
'वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…' करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा
India News(इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan, दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान परम सुपरस्टारों में से एक हैं। किंग खान कभी भी अपने फैंस का दिल जीतने में पिछें नहीं रहते हैं। अपने किरयर की शानदार फिल्मों पठान और जवान की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का इंतजार शाहरुख से ज्यादा उनके फैंस कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वी़डियों घुम रहा हैं जिसमें एक नन्हा फैन किंग खान के गानें लुट पुट गया पर नाच रहा है।
किंग खान की डंकी की रिलीज को एक महीने से भी कम समय रह गया है, ऐसे में किंग खान के फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। 30 नवंबर को, SRK ने लुट पुट गया पर नाचते हुए एक बच्चे का दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया। पोस्ट के साथ, उन्होंने लिखा, “वह बहुत प्यारे हैं!! जब आप फिल्म देखने जाएं तो कृपया उन्हें ले जाएं #डनकी साफ सुथरा मनोरंजन और भावना है जिसका आनंद लिया जा सकता है और युवा और बुजुर्ग समान रूप से महसूस कर सकते हैं, बहुत सारा प्यार!!!”
He is so sweet!! Please take him when u go for the film… #Dunki is saaf suthra entertainment and emotion that can be enjoyed and felt by youngsters and elders alike… lots of love!!! https://t.co/cSGxS8s1Cw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 30, 2023
उन्होंने कई फैंस के वीडियो साझा किए जिनमें उत्साही लोग डंकी के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। एक खास फैन को जवाब देते हुए, जिनकी बेटी ने अस्पताल में रहने के दौरान लुट पुट गया डांस स्टेप्स दिखाए थे, उन्होंने कहा, “खुशी है कि गाना उसे खुश करने में सक्षम है… आशा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। छोटी बच्ची को ढेर सारा प्यार और दुलार… ।”Shah Rukh Khan
वर्कफ्रंट की बात करें तो पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सक्सेस के बाद किंग खान अपनी आगामी फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म राजकुमार हिरानी के साथ किंग खान की पहली फिल्म हैं। जिसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देगें। त्योहारी सीजन के साथ ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। साथ ही बता दें की ये फिल्म प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.