India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Video, दिल्ली: अपनी फिल्म जवान की सक्सेस को शाहरुख खान एंजॉय कर रहे है। जवान भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई करते हुए सुपरहिट साबित होती जा रही है। ऐसे में अपनी फिल्म की सक्सेस को शाहरुख सभी के साथ एंजॉय कर रहें है। बता दें कि शाहरुख खान बप्पा के बहुत बड़े भक्त है, ऐसे में शाहरुख अपने घर पर भी बप्पा को लेकर आए है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। इस ही बीच शाहरुख खान को लालबागचा राजा के दर्शन करते हुए स्पॉर्ट किया गया है। वहीं इस दौरान शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम और मैनेजर पूजा ददलानी को भी देखा गया।

शाहरुख ने किए बप्पा के दर्शन

दर्शन के दौरान शाहरुख खान ने गणपति बप्पा के चरणों में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं शाहरुख का यह अंदाज फैंस के दिल को भा गया है। वहीं शाहरुख के लुक के बारें में बताए तो उन्होंने व्हाइट शर्ट और डेनिम पहना हुआ था। वहीं छोटे बेटे अबराम लाल कुर्ते में नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

लागबागचा के दर्शन करते हुए शाहरुख की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियों के अदंर वह भीड़ में गणपति के दर्शन करने देखे जा सकता है। वहीं दर्शन के दौरान शाहरुख ने फैंस से भी मुलाकात कि। वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस भी वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। जिसमें से एक फैन ने लिखा, ‘एसआरके और फायर इमोजी पोस्ट की’

 

ये भी पढ़े: