India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Grand Entry in ‘The Roshans’: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 2023 के बाद किंग खान के फैंस को 2024 में उनकी अगली फिल्मों का इंतजार है। बता दें कि साल 2024 में शाहरुख खान की एक भी फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं देने वाली है। लेकिन शाहरुख खान का नाम एक के बाद एक कई फिल्मों से जुड़ रहा है। बता दें कि ‘धूम 4’ से लेकर ‘इंशाअल्लाह’ का नाम शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इसी बीच अब किंग खान का नाम बॉलीवुड के एक परिवार की डॉक्यूमेंट्री से जुड़ रहा है।

इस डॉक्यूमेंट्री में नजर आएंगे शाहरुख खान

आपको बता दें कि साल 2023 में शाहरुख खान ने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ से बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स बना दिए है, जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है। इन तीनों फिल्मों के हिट होने के बाद शाहरुख खान का नाम कई बड़ी मूवीज के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन इसी बीच शाहरुख खान के हाथ एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म लगी है। जी हां, ये डॉक्यूमेंट्री एक्टर-फिल्ममेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की लाइफ पर बन रही है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘द रोशन्स’ (The Roshans) है। शाहरुख खान इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा होने वाले हैं। इसका खुलासा राकेश रोशन ने पोस्ट शेयर कर किया है।

दरअसल, राकेश रोशन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रहें हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ राकेश रोशन ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “शाहरुख आपके प्यार, गर्मजोशी और योगदान के लिए शुक्रिया। ‘द रोशन’।”

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो राकेश रोशन की ‘द रोशन्स’ के अलावा किंग खान का नाम कई फिल्मों के साथ जोड़ा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा ‘धूम 4’ में भी किंग खान की एंट्री मानी जा रही है। इन सब के बाद खबर आई कि शाहरुख खान फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ के संजय लीला भंसाली से बातचीत में है।

 

Also Read: