Hindi News / Entertainment / Shaheer Sheikh Visited Tripati Muslim Actor Shaheer Sheikh Visited Tirupati Balaji Temple In The Month Of Ramadan

रमजान के महीने में इस मुस्लिम एक्टर ने ओढ़ा सनातनी चोला, तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन कर बन गया भक्त! देख कट्टरपंथियों का खौला खून

Shaheer Sheikh Visited Tripati: शाहीर शेख tv पर खासे फेमस हैं। उन्होंने एक से बढ़ कर एक किरदार निभाया है। 'महाभारत' में अर्जुन के किरदार को करते समय उन्होंने उसमें जान फूंक दी थी।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Shaheer Sheikh Visited Tripati: शाहीर शेख tv पर खासे फेमस हैं। उन्होंने एक से बढ़ कर एक किरदार निभाया है। ‘महाभारत’ में अर्जुन के किरदार को करते समय उन्होंने उसमें जान फूंक दी थी। फिल्म ‘दो पत्ती’ से शाहीर शेख ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 13 साल पहले शाहीर ने सिद्धार्थ कुमार तिवारी की पौराणिक ड्रामा ‘महाभारत’ में अर्जुन का किरदार निभाया था। हाल ही में शाहीर शेख के साथ महाभारत की पूरी टीम तिरुपति मंदिर में अपने पुनर्मिलन का जश्न मनाती नजर आई। इस पुनर्मिलन में शो की लगभग पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई थी। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

धर्म रक्षकों ने उठाये सवाल

हालांकि, कुछ धर्म रक्षकों को शाहीर का रमजान के महीने में इस तरह तिरुपति जाना पसंद नहीं आ रहा है और इस वजह से वे इस मशहूर टीवी एक्टर को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। तिरुपति से शाहीर शेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सौरव गुर्जर, अहम शर्मा, अर्पित रांका और ठाकुर अनूप सिंह के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शाहीर मुंडू (दक्षिण भारतीय धोती और शर्ट) पहने नजर आ रहे हैं। शाहीर के साथ ‘महाभारत’ में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले ठाकुर अनूप सिंह ने भी इस टीम के साथ एक फोटो शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी है।

अब बिहार में चमकेगा बॉलीवुड! तैयार हो रही करोड़ों की फिल्म सिटी, अनोखी लोकेशन्स देख सितारों का मचल रहा दिल

Shaheer Sheikh Visited Tripati

‘पापा ने मुझे फेंक दिया…’, धर्मेंद्र ने अपनी ही बेटी ईशा के साथ की थी ऐसी हरकत, डर के कारण 11 साल की लड़की ने उठाया था ये कदम

ठाकुर अनूप सिंह ने लिखा स्पेशल नोट

ठाकुर अनूप सिंह ने लिखा है, “हमारा महाभारत गैंग तिरुपति से कुछ खूबसूरत यादें इकट्ठा कर रहा है। दरअसल, हम ज्यादा मिलते नहीं हैं। शायद 6 महीने में एक बार या कभी-कभी साल में एक बार। लेकिन, ये तस्वीरें हमारे रिश्ते का सबूत हैं। हम हमेशा एक-दूसरे की सेहत के बारे में अपडेट रहते हैं। जब भी हम मिलते हैं, हमारे बीच की एनर्जी कमाल की होती है। शो खत्म होने के बाद ये 13 साल हमें एक-दूसरे के और करीब ले आए हैं। मेरे सभी साथियों को ‘शुभकामनाएं’ और उम्मीद है कि जल्द ही मुलाकात होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

ट्रोलिंग का शिकार हुए शाहीर

रमजान के चल रहे महीने में शाहीर का इस तरह तिरुपति मंदिर जाना कई लोगों को पसंद नहीं आया। कई धार्मिक लोगों ने उनके व्यवहार को गलत बताते हुए सोशल मीडिया पर शाहीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहीर की पोस्ट के नीचे एक्टर्स से पूछा है कि क्या उन्हें रमजान के महीने में रोजे नहीं रखने पड़ते? तो एक ने शाहीर को ये सलाह दी है कि उन्हें रमजान के दौरान रोजे रखने चाहिए। उन्हें पवित्र महीने में तिरुपति नहीं जाना था। हालांकि, शाहीर ने हमेशा की तरह उन लोगों को नजरअंदाज किया है जो उसे ट्रोल करें।

IPL में लगेगा ग्लैमर का तड़का… धमाकेदार होगी ओपनिंग सेरेमनी, ये बॉलीवुड सितारे हसीन बनाएंगे शाम, कितने बजे होगी शुरू? जानिए सबकुछ

Tags:

Shaheer Sheikh Visited Tripati
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue