Hindi News / Entertainment / Shahrukh Khan Gives The Financial Help To Jharkhandi Men Or His Fan Who Waited Outside Mannat For 95 Days

जान से मार देने की धमकी मिलने के बाद भी 'Shahrukh Khan' ने एक अनजान शख्स को दी अपने घर में पनाह, कौन है ये आदमी?

Shahrukh Khan: जब इस फैन को मन्नत के अंदर बुलाया गया, तो उसने बताया कि शाहरुख ने उसे न केवल सम्मान दिया, बल्कि उसकी आर्थिक मदद भी की। इस फैन ने बताया कि "एसआरके ने मुझे 10,000 रुपये दिए और मेरी गाड़ी में 4,700 रुपये का पेट्रोल भी भरवाया।

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने प्रशंसकों के लिए हमेशा ही खास रहे हैं। 2 नवंबर को शाहरुख ने अपने 59वें जन्मदिन पर अपने एक फैन से मिलने का फैसला किया, जिसने 95 दिनों तक मन्नत के बाहर उनका इंतजार किया। यह घटना शाहरुख के फैंस के दिलों में हमेशा के लिए एक यादगार पल बन गई।

95 दिनों तक मन्नत के बाहर बैठा रहा फैन

शाहरुख खान के एक जबरदस्त फैन ने झारखंड से मुंबई का सफर किया और मन्नत के बाहर शाहरुख से मिलने के लिए 95 दिनों तक इंतजार किया। उस फैन का सपना था कि वह एक बार अपने आदर्श से मिल सके, और शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर उसकी यह इच्छा पूरी हुई।

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी, गाली-गलौच के साथ बोतल फेंकने लगे स्टूडेंट्स, सिंगर की इस हरकत पर भड़के छात्र?

Shahrukh Khan: जब इस फैन को मन्नत के अंदर बुलाया गया, तो उसने बताया कि शाहरुख ने उसे न केवल सम्मान दिया, बल्कि उसकी आर्थिक मदद भी की। इस फैन ने बताया कि “एसआरके ने मुझे 10,000 रुपये दिए और मेरी गाड़ी में 4,700 रुपये का पेट्रोल भी भरवाया।

Shah Rukh Khan को मिली धमकी का निकला हिरण कनेक्शन, गिरफ्तार फैजान खान ने उगला चौंकाने वाला सच  

शाहरुख ने दी आर्थिक मदद और सम्मान

जब इस फैन को मन्नत के अंदर बुलाया गया, तो उसने बताया कि शाहरुख ने उसे न केवल सम्मान दिया, बल्कि उसकी आर्थिक मदद भी की। इस फैन ने बताया कि “एसआरके ने मुझे 10,000 रुपये दिए और मेरी गाड़ी में 4,700 रुपये का पेट्रोल भी भरवाया।” इसके अलावा, शाहरुख ने उस फैन के साथ बातचीत की, तस्वीरें खींचीं, और अलविदा कहने से पहले उसे पानी और खाने के पैकेट भी दिए। इस प्रकार, शाहरुख ने न केवल अपने फैन का सपना पूरा किया, बल्कि उसे सम्मान और सहयोग भी दिया।

फैन की मेहनत का मिलाफल 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इस फैन ने खुलकर कहा कि वह बहुत लंबे समय से शाहरुख के फैन थे और उनके आदर्श से प्रेरित होकर वह 95 दिनों तक मन्नत के बाहर बैठा रहे। वह जानते थे कि इससे उनका बहुत सा पैसा और समय खर्च होगा, लेकिन शाहरुख से मिलने का सपना उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा, “नुकसान हो रहा था, बहुत नुकसान हो रहा था, लेकिन मुझे मिलना तो है।”

गोधरा कांड को बड़े पर्दे पर उतारने पर Vikrant Massey को मिली धमकियां, इस तरह The Sabarmati Report की टीम कर रही है सामना

बालकनी से फैंस से नहीं मिले शाहरुख

हर साल शाहरुख खान अपने जन्मदिन पर मन्नत की बालकनी से अपने फैंस को हाथ हिलाकर बधाई देते हैं, लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से उन्होंने यह परंपरा नहीं निभाई। मन्नत के बाहर भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था, और शाहरुख और उनकी टीम ने पुलिसकर्मियों के लिए खाने के पैकेट भी भेजे, जो सुरक्षा में लगे हुए थे।

शाहरुख की आने वाली फिल्में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान फिलहाल ‘मुफासा’ की डबिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके बेटे आर्यन खान और अबराम खान की आवाजें भी होंगी। इसके अलावा, वह अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे, और इसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।

असलियत में ‘जल्लाद’ हैं ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, सौलेती बेटी के साथ किया ये घिनौना काम, पोल खुलने पर हुई थू-थू

शाहरुख खान न केवल एक बड़े फिल्म स्टार हैं, बल्कि वे अपने फैंस के प्रति अपनी दोस्ताना और सहायक भावना के लिए भी जाने जाते हैं। अपने जन्मदिन पर एक फैन का सपना पूरा करना और उसे आर्थिक मदद के साथ सम्मान देना इस बात का प्रमाण है कि शाहरुख खान अपने फैंस को हमेशा सच्चे दिल से मानते हैं और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

यह घटना शाहरुख के फैंस के लिए न सिर्फ एक यादगार दिन बनी, बल्कि यह भी दिखाती है कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के दिल में अपने फैंस के लिए एक खास जगह है।

Shah Rukh Khan को जान से मारने की धमकी, सलमान खान के बाद अब बादशाह को फोन पर कही गईं ये बाते

Tags:

"SRKIndia newsindianewsKING KHANlatest india newsMannatShahrukh Khantoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue