संबंधित खबरें
'भारत ने सबसे बेहतरीन नेता खो दिया…', पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह के निधन से सितारों का टूटा दिल
'जम्मू की धड़कन' नाम से मशहूर इस RJ ने आखिर क्यों छोड़ दी दुनिया? पूरा मामला जान आंखों से बहने लगेंगे आंसू
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Jawan Copy, दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म जवान का खुमार हर तरफ देखने को मिल रहा है। ये फिल्म अब सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक त्यौहार बन चुकी है। शाहरुख के कई फैंस इस फिल्म को देखने के बाद जोरो शोरो से जश्न बना रहे हैं। यही वजह है कि शायद एटली कुमार की डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने 6 दिन में 620 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर लिया है। बाॅस ऑफिस कलेक्शन के अलावा भी इस फिल्म की चर्चाएं हो रही है। खबर है की फिल्म जवान के कई सिन्स फेमस स्पेनिश वेब सीरीज मनी हाइस्ट से चुराए गए हैं।
ये सीरीज एक क्राईम वेब सीरीज है। जिसे एलेक्स पिना ने क्रिएट किया है। इस सीरीज में एक प्रोफेसर की कहानी दिखाई गई है। जो बैंक ऑफ़ स्पेन को लूटने के लिए पूरी साजिश रचते है। सीरीज में उनके साथ कई सारे क्रिमिनल्स भी शामिल होते हैं। इसका हर एक एपिसोड को काफी सस्पेंस में बनाया गया है। इस वेब सीरीज के तीन सीजन और 41 एपिसोड अभी तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुके हैं।
बता दे की जवान में ऐसे कई सीन है जो इस वेब सीरीज के सीन से मिलते जुलते हैं। जवान में एक सीन है, जहां शाहरुख खान और नयनतारा वॉकी टॉकी पर एक दूसरे से बात करता है। ऐसा ही कुछ सीन मनी हाइस्ट में प्रोफेसर और रकेल मुरेलो के बीच में भी दिखाया गया है। वही एक और सीन जिसके चुराने का दावा किया जा रहा है, वह है जहां नयनतारा शाहरुख पर गन पॉइंट करती है। और रोटी नजर आती है। वैसा ही सेम सीन प्रोफेसर और रकेल के बीच भी दिखाया गया था। नैरोबी के गोली लगने पर उसका इलाज करने वाला सीन काफी हद तक जवान फिल्म से मिलता-जुलता है।
Akki is a remake star,#SalmanKhan Bhai is a remake star
Only our Dr.serook is original.pic.twitter.com/pScJglg0vY— 𝐋𝐚𝐧𝐤𝐞𝐬𝐡 𝟐.𝟎 (@_freak4bhai) September 13, 2023
बता दे की मनी हाइस्ट से पहले भी जवान फिल्म के कई सीन को कॉपी बताया गया था। रिव्यु के एक सीन में शाहरुख खान के लुक को मूनलाइट के सुपर विलन लेक्स लूथर से कॉपी बताया गया था। वहीं एक दूसरे सीन पर अपरिचित और बाहुबली से प्रेरित होने का आरोप भी लगाया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.