India News (इंडिया न्यूज़), Sharmila Tagore Birthday: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) आज अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके परिवार वाले, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहें हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बाद अब पोती सारा अली खान (Sara Ali Khan), बेटी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और सबा (Saba) ने भी मां को जन्मदिन पर खास मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है। साथ ही जन्मदिन मनाते हुए वीडियो भी शेयर किया।

सारा अली खान ने ऐसे लुटाया दादी पर प्यार

आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर आज 79वां जन्मदिन मना रहीं हैं। ऐसे में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शर्मिला टैगोर के साथ कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। इन फोटोज में शर्मिला टैगोर परिवार के साथ नजर आ रहीं हैं। साथ ही एक वीडियो में वो अपने सभी खास लोगों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहीं हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बड़ी अम्मा।”

सोहा अली खान ने दिखाई बर्थडे की झलक

साथ ही सोहा अली खान ने भी अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की कई फोटोज शेयर कीं। इन फोटोज में करीना कपूर खान, सैफ, सोहा, सबा, सारा, इब्राहिम अली खान, कुणाल खेमू सब मस्ती करते हुए नजर आ रहें हैं। इसके साथ ही सोहा ने इनाया का नानी को दिया हुआ खास कार्ड भी शेयर किया और कैप्शन में सोहा अली खान ने अपनी मां को बर्थडे विश किया।

सबा पटौदी ने भी शेयर की अनदेखी फोटोज

सबा पटौदी ने भी अपने सोशल मीडिया पर शर्मिला टैगोर के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है। इसके कैप्शन में सबा पटौदी ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मां लव।”

कुणाल खेमू ने सास पर लुटाया प्यार

कुणाल खेमू ने सास शर्मिला टैगोर के बर्थडे पर प्यार लुटाते हुए उनके साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके कैप्शन में कुणाल खेमू ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अम्मा।” इन फोटोज में आज के बर्थडे सेलिब्रेशन की भी फोटोज हैं, जिसमें सोहा और कुणाल शर्मिला टैगोर के साथ पोज देते नजर आए।

 

Read Also: