India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill and Guru Randhawa: फेमस सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहीं है। हाल ही में शहनाज को गुरु हाथों से पगड़ी पहनाते नजर आए। दोनों के बीच की कमाल की बॉन्डिंग है। अब लेटेस्ट वीडियो में दोनों मस्ती करते नजर आ रहें हैं। उनके गाने ‘रंग तेरे चेहरे दा’ को जिस तरह से पसंद किया जा रहा है, उसे लेकर गुरु ने सभी का शुक्रिया किया है। इस गाने में शहनाज ने भी अपनी आवाज दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शहनाज की सिंगिंग भी उन्हें अच्छी लगी है।
आपको बता दें कि वीडियो में गुरु आगे चलते हैं और पीछे से शहनाज अचानक आती हैं और उनके कंधे पर चढ़ जाती हैं। वह गुरु पर प्यार जताती हैं। शहनाज ने ब्लैक कलर का ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और शॉर्ट्स पहना है। गुरु की बात करें तो वो ग्रे कलर के स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक पैंट में हैं। गरु ने कैप्शन में लिखा, “रंग तेरे चेहरे दा, दुनिया तो वल्हरा ऐ, सनराइज और एल्बम जी थिंग को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। मुझे उम्मीद है शहनाज की सिंगिंग पसंद आई होगी।”
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को उनकी जोड़ी पसंद आ रही है, तो कुछ शहनाज से पूछ रहें हैं कि उन्होंने सिद्धार्थ को इतनी जल्दी भुला दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज मुझे बताओ कहीं ये दोनों डेट तो नहीं कर रहे हैं ना?’ दूसरे ने लिखा, ‘सिड को भूल गए। इसने कहा था शादी नहीं करेगी।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘तो हम भाभी कहना शुरू कर दें?’ किसी यूजर ने लिखा, ‘वे साथ में बहुत अच्छे लगते हैं। दुआ है दोनों के बीच कुछ हो। आखिरकार जिंदगी का मतलब है मूव ऑन हो जाना।’
इससे पहले जब शहनाज और गुरु का गाना ‘मून राइज’ आया था, उस वक्त से उनकी डेटिंग की अफवाहें शुरू हुईं। उनके बीच की क्लोजनेस देखकर यूजर्स ने कयास लगाने शुरू किए। इसके बाद हाल ही में फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग हुई, तो शहनाज और गुरु को साथ में देखा गया था। हालांकि, अभी तक दोनों ने इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।
Read Also:
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…