संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
इंडिया न्यूज़, मुंबई।
Shibani Dandekar Removes Mrs Akhtar: शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ बीती 19 फरवरी को शादी की थी। इसके बाद वह लगातार अपनी शादी से जुड़े फोटोज और पति फरहान अख्तर के साथ फोटोज शेयर कर रही थीं।
शादी के कुछ दिनों के बाद शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम बायो में मिसेज अख्तर जोड़ लिया था। लेकिन अब उन्होंने इसे हटा दिया है। ऐसा लग रहा है कि शिबानी दांडेकर को ये टैग पसंद नहीं आया है।
शिबानी दांडेकर ने शादी के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाम शिबानी दांडेकर-अख्तर कर दिया था। इसके साथ ही बायो में प्रोड्यूसर, प्रेजेंटेटर, एक्ट्रेस, सिंगर और मिसेज अख्तर लिखा था। अब उन्होंने एक बार फिर से अपना बायो एडिट किया और बायो में से ‘मिसेज अख्तर’ हटा दिया है। शिबानी दांडेकर ने ऐसा क्यों किया है इसको लेकर उनका कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
हाल ही में शिबानी दांडेकर की ड्रेस देखकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं, क्योंकि उनका पेट थोड़ा सा फोटो में फूला हुआ भी नजर रहा था।
लोग कहने लगे कि कि इसलिए ही दोनों ने शादी की है क्योंकि शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट हैं। लेकिन इन सारी बातों पर शिबानी दांडेकर ने ब्रेक ला दिया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपना एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मैं एक महिला हूं। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। वो टकीला थी।’
Also read: पहली फिल्म आते ही हो गई फ्लॉप तो करण देओल (Karan Deol) को आई ‘अपने 2’ की याद
गौरतलब है कि बताते चलें कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस कपल ने शादी से पहले पहले एक-दूसरे को करीब चार साल डेट किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.