India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty Video , दिल्ली: बॅालीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस गणपति उत्सव पर अपने घर पर डेढ़ दिन के गणपति बप्पा को रखा था और जिसके बाद बुधवार को एक्ट्रेस ने धूमधाम से बप्पा को विदा कर दिया हैं। इस विसर्जन के मौके पर शिल्पा ने अपनी बहन शमिता और अपने कुछ खास दोस्तों के साथ जमकर डांस किया हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो कहा हैं। इन वीडियोज में शिल्पा अपने बेटे वियान के साथ भी खुब खिरकती दिख रही थी।
गणपति उत्सव के इस खास मौके पर शिल्पा अपनी पुरी फैमली के साथ काफी खुश नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियोज में शिल्पा मराठी पारंपरित साड़ी में नजर आ रही थी। इस बीच जिस चीज ने दर्शको का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ था, वो था शिल्पा के ब्लाउज़, जिसपर उनकी फिल्म ‘सुखी’ का नाम लिखा नजर आ रहा है।
इस त्योहार गणपति उत्सव का एक वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि उनके लिए सबसे मुश्किल काम गणपति बप्पा को अलविदा कहना हैं। साथ ही उन्होंने कहा की वो बप्पा का अगले साल और भी ज्यादा प्यार, शांति, आशीर्वाद, सकारात्मकता और खुशी के साथ वापस आने का इंतजार करेंगी। “हमारे गन्नू राजा को अलविदा कहना हमेशा सबसे मुश्किल होता है, लेकिन हम अगले साल उनके और भी अधिक प्यार, शांति, आशीर्वाद, सकारात्मकता और खुशी के साथ वापस आने का इंतजार करेंगे।”
इसी बीच कुछ वीडियो डांस करते नजर आ रहे थे। हालाकि उन्होंनें अपनी शकल हुडी से ढकी हुई थी। और कैमरे की तरफ पीठ कर डांस कर रहे थे। विसर्जन के दौरान हो रहे सेलिब्रेशन वाले वीडियो में शिल्पा शैट्टी आकांक्षा मल्होत्रा के साथ भी जमकर डांस करती दिखाई दे रही थी।
Sadhvi Harsha: महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर साध्वी के वेश में एक महिला…
Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है। बता दें, विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Chhindwara Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा…
India News( इंडिया न्यूज़),Milkipur By-Election 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी…
India News (इंडिया न्यूज), Samastipur News: बच्ची की चीख सुनकर जब तक लोग मौके पर…
Indian Army Day 2025: 15 जनवरी को देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा में…