संबंधित खबरें
पहले Diljit Dosanjh का पकड़ा हाथ, फिर लाखों लोगों के आगे किया ऐसा काम, खुद हैरान रह गए सिंगर, बोले- ‘ये सब मेरे साथ…’
मुनमुन सेन पर टूटा दुखों का पहाड़, पति Bharat Dev Varma का हुआ निधन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्त की संवेदना
मशहूर सिंगर ने खो दी थी अपनी आवाज, दर-दर भटकने के बाद इस शख्स ने की मदद, अब 2 साल बाद अपना डरावना खुलासा कर सभी को किया हैरान
पति केएल राहुल के लिए प्रेग्नेंसी में लाइन में खड़ी हुईं Athiya Shetty, दुपट्टे से छिपाया बेबी बंप, वीडियो हुआ वायरल
अंदर से किसी महल से कम नहीं है Anant-Radhika का दुबई वाला घर, इनसाइड तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी लोगों की आंखें
Deepika Padukone की बेटी पर मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए फैंस ने किया ऐसा काम, कॉमेडियन को काम ना मिलने की आई नौबत
India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty Kushi , दिल्ली: बॅालीवुड कव्नि शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्म सुखी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने हाल ही के इंटरव्यू में शिल्पा ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कई सारी दिलचस्प बातें बताई हैं। उन्होनें कहा कि उनका मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री आज भी मेल डॉमिनेटिंग है। उन्हें सीरियस फिल्में करना नहीं पसंद। वो ऐसी फिल्मों में काम करना पसंद भी नहीं करती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए अकसर प्राणायाम कर लेती हैं।
शिल्पा शेट्टी से जब उनकी फिल्म ‘सुखी’ के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि ये फिल्म एक बेधड़क, बेपरवाह, बेशर्म सी लड़की पर आधारित है। हालांकि, 20 साल बाद जब वो खुद को पीछे पलटकर देखती है, तो अपने आपको पहचान नहीं पाती है। उसे एहसास होता है कि पहले की सुखी और बाद की सुखी में काफी अंतर है। उन्होंने बताया ये फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हो। यो फिल्म एक गंभीर विषय को बहुत एंटरटेनिंग तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म सुखी में शिल्पा ‘सुखी’ का किरदार निभा रहीं हैं, तो वही कुशा उनकी बेस्ट फ्रेंड ‘मेहर’ के किरदार में नजर आने वाली हैं। दोनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती है, एक दूसरे से हर तरह की बातें शेयर करती हैं।‘सुखी’ के सबसे करीब मेहर है, जो उसे कभी जज नहीं करती। कुशा ने फिल्म के बारे में कहा कि, ‘जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी तभी सोच लिया था जैसी स्क्रिप्ट है ये फिल्म ऐसी ही बनी तो मजा आ जाएगा, और ये फिल्म वैसी ही बनी है जैसा मैंने सोचा था।’ उन्होंने आगे बताया की ‘ मेहर और सुखी दोनों एक दूसरे की दोस्त, बहन, मेंटर और परिवार सब कुछ हैं। आपकी लाइफ में सभी फ्रेंड अलग-अलग भूमिका निभाते हैं, सुखी और मेहर एक दूसरे के लिए यही करती हैं। हमारा एक ग्रुप है जिसमें सुखी अपने आपको दोबारा ढूंढ लेती है’।
इंडस्ट्री के काम के तरिके पर शिल्पा ने कहा, ‘परिवर्तन संसार का नियम है। आपको खुद को हर माहौल में ढ़ालने के लिए तैयार रखना चाहिए, मैंने भी वही किया है। जब मैंने इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी तब का दौर अलग था, और अब का दौर अलग है। 90s और 2000 का सिनेमा अलग था, उस वक्त भी मुझे काम करने में मजा आता था और आज भी अच्छा लगता है। मैंने खुद को हर माहौल के लिए तैयार करके रखा है।, कोई मानें या ना मानें लेकिन इंडस्ट्री आज भी मेल डॉमिनेटिंग है। हालांकि, हम एक्ट्रेसेस के लिए ये एक वेलकम चेंज है कि इंडस्ट्री में फीमेल लीड पर फिल्में बनना शुरू हो गई हैं। अब एक्ट्रेसेस को लेकर रिस्क लिया जा रहा है, जो हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। दर्शक मुझे देखना चाहते हैं, ये मेरे लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.