Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > Shilpi Raj के तड़कते-भड़कते Bhojpuri Song ने लगाई सोशल मीडिया पर आग! ‘जार लेब जवानी’ पर लगाए प्रियंका सिंह ने ठुमके

Shilpi Raj के तड़कते-भड़कते Bhojpuri Song ने लगाई सोशल मीडिया पर आग! ‘जार लेब जवानी’ पर लगाए प्रियंका सिंह ने ठुमके

Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘जार लेब जवानी’ हाल ही में रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटो में यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. गाने में प्रियंका सिंह ने जबरदस्त ठुमकों ने जबरदस्त तहलका मचाया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 27, 2025 18:42:17 IST

Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर सिंगर में से एक हैं, उनकी दिल छू जाने वाली अवाज के लोग दीवाने हैं, यही वजह है कि जब भी उनका कोई गीनी रिलीज होतो है, तो कुछ ही घंटों में वायरल हो जाता है. हाल ही में शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘जार लेब जवानी’ रिलीज हुआ है, जो आप इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है और लोगों को दीवाना बना रहा है.

शिल्पी राज का तड़कता-भड़कता नाया गान ‘जार लेब जवानी’

शिल्पी राज का तड़कता-भड़कता नाया गान ‘जार लेब जवानी’ शनिवार शाम 5 बजे रिलीज किया गया, जो अब यूट्यूब पर ट्रैंडिंग लिस्ट में छाया हुआ है. इस गाने में प्रियंका सिंह अपने बोल्ड अंदार का जबरदस्त दलवा दिखाती नजर आ रही है, गाने में उनके ठुमको पर फैंस दिल आ गया है. भोजपुरी गाने ‘जार लेब जवानी’ में प्रियंका सिंह के साथ अंकित अग्रवाल भी डांस कर रहे हैं, दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री और रोमांस गाने को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है. लोग शिल्पी राज के इस गाने पर भर-भरकर प्यार बरसा रहे हैं, कुछ ही मिनटो में इस गाने को लाखों व्यूज और हजारों कमेंट मिल चुके हैं.

गाने ‘जार लेब जवानी’ के बारे में

बता दें कि भोजपुरी गाने ‘जार लेब जवानी’ को शिल्पी राज के साथ अतुल ठाकुर और अंकित अग्रवाल ने भी अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक राहुल रॉकी ने दिया है और गाने का निर्देशन सतीश राय ने किया है. भोजपुरी गाना ‘जार लेब जवानी’वेव म्यूजिक के बैनर तले रिलीज़ हुआ है और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है.

MORE NEWS