India News ( इंडिया न्यूज़ ) Shreyas Talpade Health Update : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को 14 अक्टूबर को हार्ट अटैक आया था। इसके के बाद एक्टर को मुंबई के Bellevue अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी। लेकिन अब खुद श्रेयस तेलपड़े ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है, और बताया है कि अब उनकी हालत कैसी है। श्रेयस तलपड़े के दोस्त सोहम शाह ने हाल ही मीडिया को बताया था कि एक्टर की सेहत में सुधार है, और सोमवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। लेकिन श्रेयस तलपड़े अभी भी अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

फिल्म एमरजेंसी में आएंगे नजर श्रेयस

श्रेयस के फिल्मों की बात करे तो, अब एक्टर की जल्द ही कंगना रनौत के साथ एमरजेंसी फिल्म भी आने वाली है। इस फिल्म में श्रेयस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म वेलकम टू जंगल में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी। हालांकि, इस फिल्म की अभी तक कोई डेट सामने नहीं आई है।

श्रेयस तलपड़े दिया हेल्थ अपडेट

श्रेयस तलपड़े ने अपनी हेल्थ अपडेट के बारे में बताया और फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। एक्टर बोले, ‘आप सभी के सपोर्ट और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। मैं अब थोड़ा सा बेहतर ठीक हुं।’

ये भी पढ़े –

Munna Bhai M.B.B.S. के 20 साल पूरा होने पर Sanjay Dutt ने दिया ये हिंट, क्या फिर लौटेगी मुन्ना-सर्किट की जोड़ी?

Kareena Kapoor समझ Saif Ali Khan ने दूसरी लड़की के कंधे पर रखा हाथ, कन्फ्यूज हुए एक्टर का वीडियो वायरल

शाहरुख खान की पत्नी Gauri Khan को ED ने भेजा नोटिस, लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी से जुड़ा है मामला

2024 में रिलीज होंगी Deadpool 3 से लेकर Dune पार्ट 2 तक, थिएटर में एंटरटेनमेंट और कामेडी का लगेगा फुल तड़का