India News (इंडिया न्यूज़), Shruti Haasan Secretly Married: एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से श्रुति अपने ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) को डेट कर रही हैं। बताया गया कि दोनों ही लिव इन में रह रहें है। इस बीच अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी (ओरहान अवात्रामणि) ने एक्ट्रेस को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुन फैंस हैरान रह गए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओरहान अवात्रामणि (ओरी) ने हाल ही में Reddit पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान ओरी ने श्रुति हासन को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।
दरअसल, एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या कभी आपके साथ किसी सेलिब्रिटी ने फोटो खिंचवाने से मना किया है? अगर नाम नहीं ले सकते तो बस हिंट दे दो। इस पर ओरी ने अपना जवाब दिया और लिखा, “श्रुति हासन।” इसके आगे उन्होंने अपने जवाब में लिखा, “फोटो के लिए पोज देने के लिए नहीं, लेकिन एक इवेंट में जहां वो मुझे मिली थीं, वो मेरे साथ बहुत रूड थीं। उन दिनों मैं उन्हें जानता भी नहीं था।”
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ओरी ने शांतनु को श्रुति का पति बताया है। ओरी ने लिखा, “उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन शायद थोड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी, क्योंकि मैंने उसके पति के साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया था और उसकी तारीफ की थी। यह चीजें वक्त के साथ ठीक हो जाएंगी। लेकिन मैंने ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें सुनी थीं कि उसने मुझे स्पॉट बॉय जैसा कुछ कहा था।”
ओरहान के इस स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर अब हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहें हैं कि क्या शांतनु हजारिका और श्रुति हासन ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
बता दें कि शांतनु हजारिका एक डूडल आर्टिस्ट हैं, जो म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार रफ्तार, डिवाइन, रित्विज जैसे कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। श्रुति और शांतनु एक-दूसरे को साल 2018 से जानते हैं और 2020 में दोनों ने साथ रहने के फैसला लिया था।
Read Also:
Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। 13 जनवरी से शुरू…
Numerology Prediction: 13 जनवरी 2025 का मूलांक 4 है तथा भाग्यांक 5 है। अंक 3…
Aaj ka Mausam: बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा,…
Today Rashifal of 13 January 2025: इस 1 राशि को कल करियर में मिलेगा बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है।…
India News (इंडिया न्यूज),Holiday in Schools:उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार लोहड़ी का जश्न…