संबंधित खबरें
बड़ा खुलासा! जहां हिंदुओं का हो रहा है नरसंहार, उस मुस्लिम देश का नागरिक निकला सैफ अली खान का हमलावर
जेल जाएंगे राम गोपाल वर्मा? इस केस में बुरे फंसे बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर
308 गर्लफ्रेंड्स और 3 शादियों के बाद भी माधुरी के प्यार में हो गया पागल, कभी अंडरवर्ल्ड से था खास कनेक्शन, कौन है ये दिग्गज एक्टर?
4 साल की बच्ची के साथ इस मलयालम एक्टर ने की दरिंदगी, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
'अगर 8 घंटे में…' कपिल शर्मा-रेमो डिसूजो समेत इन स्टार्स को पाकिस्तान से मिली उड़ाने की धमकी
सफेद बाल…आंखों से बरसते अंगारे, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब को फिर किया जिंदा, रणवीर सिंह को भूल गए लोग
India News (इंडिया न्यूज़), Shruti Haasan as a Chief Guest in Cannes 2023, मुंबई: कान फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में बहुत सारे भारतीय सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहें हैं। कान्स फेस्टिवल को लेकर लगातार कई अपडेट सामने आ रहें हैं। इसके साथ ही धीरे-धीरे इसकी लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि अब एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) उन मशहूर हस्तियों की लंबी लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रहें हैं। जी हां, बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस पहले से ही कान के रेड कार्पेट पर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब श्रुति हासन के रेड कार्पेट पर धमाल मचाने का समय आ गया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस श्रुति हासन इस फेस्टिवल में एक खास वजह से उपस्थिति दर्ज कराने वाली हैं। श्रुति हासन इस फेस्टिवल में एक चर्चा में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचने वाली हैं। जिसमें जेंडर समानता के बारे में बात की जाएगी और इसे एक्टिवेटिंग चेंज नाम दिया गया है। इस चर्चा की मेजबानी ब्रेकिंग थ्रू द लेंस द्वारा की जाएगी। इसका उद्देश्य मनोरंजन इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करना है।
इसके साथ ही इसमें महिलाओं के लिए ज्यादा न्यायसंगत और समावेशी वातावरण बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी। यह 23 मई को कैंपारी के लाउंज में आयोजित किया जाएगा, जहां से कान फिल्म फेस्टिवल का रेड कार्पेट दिखाई देगा।
श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट, ‘द आई’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं हैं। इस फिल्म में वो अपने मरे हुए पति की राख को फैलाने के लिए एक ग्रीक द्वीप पर जाने वाली विधवा की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म के अलावा श्रुति के पास प्रभास स्टारर ‘सालार’ भी मौजूद है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.