India News (इंडिया न्यूज), Sikandar Screening: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है और हाल ही में एक्टर ने इसकी स्क्रीनिंग रखी। सलमान ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी और वेन्यू पर धमाकेदार अंदाज में पहुंचे। स्क्रीनिंग में सलमान के पिता सलीम खान और मां सलमा से लेकर भाई, भतीजे, बहन और दोस्त सभी नजर आए।
‘सिकंदर’ की स्क्रीनिंग से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सलमान ने कड़ी सुरक्षा के बीच ‘सिकंदर’ की स्क्रीनिंग में एंट्री की। वेन्यू के अंदर जाने से पहले उन्होंने बाहर आकर पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी।
Sikandar Screening
सलमान का यह अंदाज देखकर फैन्स काफी इम्प्रेस हैं और कह रहे हैं कि ‘सिकंदर’ सुपरहिट होगी और खूब कमाई करेगी। सलमान ने पैपराज़ी को नमस्ते किया और उनकी तरफ़ देखकर मुस्कुराए. इसके बाद वे तुरंत अंदर चले गए।
‘सिकंदर’ की स्क्रीनिंग पर सलमान की दोनों बहनें – अर्पिता और अलवीरा अपने परिवार के साथ पहुंचीं, वहीं भाई अरबाज और भाभी शूरा खान भी पहुंचे. स्क्रीनिंग पर अरबाज और उनकी पहली पत्नी मलाइका के बेटे अरहान भी नज़र आए. सलमान के पिता सलीम खान भी अपने लाडले बेटे टाइगर की फिल्म देखने पहुंचे।