India News ( इंडिया न्यूज़ ), Sikandar: ‘आर्या 3’ के एक्टर सिकंदर खेर 42 साल की उम्र पूरी कर लिये लेकिन क्या आपको पता है कि वह आज भी कुंवारे हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। वह अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे हैं। ऐसे में माता और पिता को बेटे की शादी की चिंता इस बात की सताए रहती है। कई बार तो लोग उनसे पूछ भी चुके हैं कि, सिकंदर शादी कब करेंगे लेकिन एक्टर का कहना है कि, ये एक बड़ी जिम्मेदारी है।

बता दें कि, अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर खेर के जन्मदिन पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, एक्टर जल्द से जल्द शादी कर लें। क्योंकि, ये बात सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि किरण खेर भी चाहती हैं। किरण खेर के पहले पति से हुए सिकंदर ने एक बातचीत में शादी न करने और इसमें देरी होने के पीछे की एक वजह बताई है। हालांकि वह अक्सर इस तरह के सवालों को तवज्जो नहीं देते हैं। मगर, उनके साथ के सभी एक्टर्स ने शादी कर अपनी फैमिली बसा ली है, तो ऐसे में अनुपम खेर को चिंता सता रही है कि उनके बेटे क्यों शादी नहीं कर रहे।

अनुपम खेर को बेटे के शादी लेकर सता रहा डर

एक्टर ने बताया कि, ‘शादी के बारे में मुझसे इतने सवाल पूछे जा चुके हैं कि, अब तो मैंने स्क्रिप्ट लिखनी भी शुरू कर दी है और अब जवाब में वही पेश करूंगा। मेरे मम्मी-पापा इस बात को लेकर लगातार दबाव भी बना रहे हैं। मैं उनकी भी परेशान को समझ रहा हूं। उनको डर इस बात का है कि, कहीं मैं बुढ़ापे में अकेले न रह जाऊं। मेरे साथ तब कौन रहेगा। लेकिन मेरा सीन थोड़ा अलग है। फिर चाहे वो प्यार हो या फिर लाइफ। मैं अलग ही स्वभाव का हूं।’

सिकंदर खेर के लिए शादी को लेकर क्या कहा?

सिकंदर खेर ने बताया कि, ‘शादी कोई छोटी-मोटी चीज नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। इसे मैं एक टास्क की तरह ही देखता हूं। मेरे लिए शादी एक बड़ा टास्क है। इसमें बहुत सारी जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं और मैं इसे सिर्फ करने के लिए नहीं करना चाहता। जब तक मैं खुद ही श्योर न हो जाऊं। मैं किसी को धोखा नहीं देना चाहता। किसी के साथ धोखा भी नहीं करना चाहता हूं।’

Also Read: