India News (इंडिया न्यूज़), Rohit Shetty Shared Singham 3 Shooting Photos: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सिंघम 3’ (Singham 3) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म ‘सिंघम 3’ से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का लुक सामने आ चुका है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फ्रेंचाइंजी फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट की तरह तीसरे पार्ट में भी अजय देवगन (Ajay Devgn) लीड रोल में हैं। फैंस को फिल्म ‘सिंघम 3’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। अब इसी बीच रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सिंघम 3’ के शूटिंग सेट से एक झलक दिखाई है।
रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
आपको बता दें कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। रोहित शेट्टी ने गुरुवार, 26 अक्तूबर को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग की 2 फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में कार और ट्रक में आग लगी हुई नजर आ रही है। फिल्म की शूटिंग की फोटोज के साथ उन्होंने लिखा, “वर्क इन प्रोग्रेस।” हैसटैग के साथ सिंघम अगेन लिखा है।
फैंस ने दिए रिएक्शन
फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग की फोटोज को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। इन फोटोज को लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘जलजला आ रहा है।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘भागो रोहित बॉस आ रहे हैं।’ किसी फैन ने लिखा, ‘2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली है।’ तो अन्य फैन ने लिखा, ‘मजा आ गया रोहित शेट्टी गुरु जी।’
साल 2024 में रिलीज होगी ‘सिंघम 3’
फिल्म ‘सिंघम 3’ साल 2024 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ से टक्कर होने वाली है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सिंघम 3’ अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में सिंबा यानी रणवीर सिंह और सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार कैमियो रोल में नजर आएंगे।
Read Also:
- Kangana Ranaut Wedding: जल्द शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत, खुलासा कर कहा- ‘अच्छा होगा अगर…’ (indianews.in)
- सुब्रमण्यम स्वामी पर भड़की Kangana Ranaut, खुद को बता दिया महान (indianews.in)
- Rhea Chakraborty: सालों बाद रिया चक्रवर्ती ने अपने जेल एक्सपीरियंस का किया खुलासा, बताया डरावना सच (indianews.in)