संबंधित खबरें
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
India News (इंडिया न्यूज़), Snehal Rai Car Accident, मुंबई: टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय (Snehal Rai) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। बताया गया कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दरअसल, ‘इश्क का रंग सफेद’ सीरियल में नजर आईं स्नेहल की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जब वो पुणे की तरफ जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्रैश हो गई। गाड़ी का बम्पर और मडगार्ड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन, ड्राइवर की समझदारी से एक्ट्रेस पूरी तरह सुरक्षित हैं। स्नेहल को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
आपको बता दें कि स्नेहल राय टीवी की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई शोज में काम किया है। एक्ट्रेस के साथ आज शनिवार 10 जून को कार एक्सीडेंट की खबर सामने आई हैं। सौभाग्य से एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल नहीं हुई हैं। उनके ड्राइवर और उन्हें कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बताया गया कि गाड़ी का ड्राइवर कार को ऐसी जगह मोड़ ले गया, जहां कार पलटने का खतरा कम था। इस हादसे के बाद जब स्नेहल ने मुआवजे के लिए ट्रक के मालिक से संपर्क किया, तो ट्रक मालिक ने न केवल उन्हें धमकी दी बल्कि किसी भी मुआवजे से इंकार कर दिया और फरार हो गया।
इस हादसे के बाद एक्ट्रेस स्नेहल राय ने तुरंत वहां के नजदीकी पुलिस स्टेशन को फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस घटना के बारे में बात करते हुए स्नेहल ने एक मीडिया पोर्टल को बताया, “मैं समझ नहीं पा रही थी आखिर ये सब क्यों हो रहा था। अचानक कहीं से एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी। मेरे ड्राइवर का धन्यवाद। उसने मेरी जान बचाई। हमने पुलिस स्टेशन को फोन किया और पुलिस 10 मिनट में पहुंच गई। मैं काफी घबरा गई थी।”
इसके आगे स्नेहल राय ने ये भी बताया कि उन्होंने कोई FIR दर्ज नहीं करावाई है क्योंकि ट्रक चालक भाग गया था और उसके पास वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस भयानक घटना ने उसे पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। स्नेहल राय को मामूली चोट आने पर अस्पताल से इलाज करवाया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.