संबंधित खबरें
51 की उम्र में पिता बनने वाले हैं फरहान अख्तर? शादी के तीन साल बाद प्रेग्नेंट हैं पत्नी शिबानी दांडेकर!
TV की इस हसीना ने तंत्र-मंत्र और काले जादू से की थी अपना प्यार बचाने की कोशिश, एक्ट्रेस ने खुद खोल दिया इतना बड़ा राज
Priyanka Chopra के घर के सामने दिखा तबाही का खौफनाक मंजर, Video में बताया कैसे धधक रहा दुनिया का सबसे ताकतवर देश?
'सिंदूर क्यों लगाती हो', राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज, जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
प्रख्यात कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की आयु में हुआ निधन,अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
Viral Video: स्टेज पर ठुमक रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने पास आकर की ऐसी हरकत, डांसर ने जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़
India News (इंडिया न्यूज),Naga chaitanya second wedding: सोभिता धुलिपाला ने अपने सपनों के राजकुमार नागा चैतन्य से शादी कर ली है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। सोभिता ने अपनी शादी के लिए पारंपरिक दक्षिण भारतीय दुल्हन का लुक अपनाया। वह तेलुगु दुल्हनों की तरह साड़ी में नजर आईं और सिर से पैर तक टेंपल गोल्ड ज्वैलरी से सजी थीं।
अपनी शादी में सोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोभिता के लुक की एक और खास बात यह थी कि उनके ब्राइडल लुक और ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्राइडल लुक में समानता थी। यह कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या और सोभिता की ब्राइडल साड़ियों की डिजाइनर थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोभिता की शादी की साड़ी ऐश्वर्या की शादी की साड़ी बनाने वाली मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन की थी।
सोभिता ने अपने इस खास दिन के लिए नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन कलर की एंटीक कांजीवरम साड़ी का ऑर्डर दिया था। ऐश्वर्या की साड़ी भी कांजीवरम थी और इस पर जरी का काम था। सोभिता ने जो साड़ी पहनी है उसका नाम पट्टू चीरा है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को ट्रेडिशनल टेंपल ज्वैलरी के साथ पेयर किया था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बेसिकम, माथापट्टी, बुलाकी (नाक की पिन), थ्री लेयर गोल्ड नेकलेस, गोल्ड की चूड़ियां और बाजूबंद पहना था।
नीता लुल्ला की साड़ियों की कीमत 30 हजार रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक है। हालांकि सोभिता की यह कांजीवरम साड़ी कस्टमाइज्ड है। ऐसे में इसकी कीमत में अंतर हो सकता है। बता दें, सोभिता और नागा चैतन्य की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
जब लुक को पूरा करने की बात आई तो वो भी ऐश्वर्या से मिलता जुलता था। साउथ इंडियन दुल्हन बनीं शोभिता ने इस दौरान चोकर सेट पहना था, जिसके साथ उन्होंने रानी हार और मटर माला पहनी थी। इसके अलावा उन्होंने माथा पट्टी, कानों में झुमके, बाजूबंद, हाथों में कंगन के साथ चूड़ियां और हीरे की सगाई की अंगूठी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने बेसिकम और बुलाकी भी पहनी थी।
यौन शोषण मामले में मलयालम अभिनेता सिद्दीकी हुए गिरफ्तार, अब अदालत में किया जाएगा पेश!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.