Hindi News / Entertainment / Sobhita Dhulipala Became Naga Chaitanyas Bride This Is How Her Marriage Connection With Aishwarya Rai Bachchan

नागा चैतन्य की दुल्हन बनी सोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या राय बच्चन से कुछ ऐसे जूड़ा है शादी कनेत्शन!

Naga chaitanya second wedding: सोभिता धुलिपाला ने अपने सपनों के राजकुमार नागा चैतन्य से शादी कर ली है। हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Naga chaitanya second wedding: सोभिता धुलिपाला ने अपने सपनों के राजकुमार नागा चैतन्य से शादी कर ली है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। सोभिता ने अपनी शादी के लिए पारंपरिक दक्षिण भारतीय दुल्हन का लुक अपनाया। वह तेलुगु दुल्हनों की तरह साड़ी में नजर आईं और सिर से पैर तक टेंपल गोल्ड ज्वैलरी से सजी थीं।

अपनी शादी में सोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोभिता के लुक की एक और खास बात यह थी कि उनके ब्राइडल लुक और ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्राइडल लुक में समानता थी। यह कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या और सोभिता की ब्राइडल साड़ियों की डिजाइनर थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोभिता की शादी की साड़ी ऐश्वर्या की शादी की साड़ी बनाने वाली मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन की थी।

कॉफी शाप में नौकरी कर पेट पालने को मजबूर, ’12वीं फेल’ ने चमकाए किस्मत के सितारे, करवा चौथ पर पत्नी के छुए पैर तो मचा बवाल

Naga chaitanya second wedding: नागा चैतन्य की दुल्हन बनी सोभिता धुलिपाला

एंटीक कांजीवरम साड़ी का दिया था ऑर्डर

सोभिता ने अपने इस खास दिन के लिए नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन कलर की एंटीक कांजीवरम साड़ी का ऑर्डर दिया था। ऐश्वर्या की साड़ी भी कांजीवरम थी और इस पर जरी का काम था। सोभिता ने जो साड़ी पहनी है उसका नाम पट्टू चीरा है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को ट्रेडिशनल टेंपल ज्वैलरी के साथ पेयर किया था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बेसिकम, माथापट्टी, बुलाकी (नाक की पिन), थ्री लेयर गोल्ड नेकलेस, गोल्ड की चूड़ियां और बाजूबंद पहना था।

नीता लुल्ला की साड़ियों की कीमत 30 हजार रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक है। हालांकि सोभिता की यह कांजीवरम साड़ी कस्टमाइज्ड है। ऐसे में इसकी कीमत में अंतर हो सकता है। बता दें, सोभिता और नागा चैतन्य की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Pushpa 2 देख रहे लोग अचानक पड़ने लगे बीमार, रोकनी पड़ गई स्क्रीनिंग, थिएटर से परेशान दर्शकों का वीडियो हुआ वायरल

शुद्ध सोने से बने गहने पहने

जब लुक को पूरा करने की बात आई तो वो भी ऐश्वर्या से मिलता जुलता था। साउथ इंडियन दुल्हन बनीं शोभिता ने इस दौरान चोकर सेट पहना था, जिसके साथ उन्होंने रानी हार और मटर माला पहनी थी। इसके अलावा उन्होंने माथा पट्टी, कानों में झुमके, बाजूबंद, हाथों में कंगन के साथ चूड़ियां और हीरे की सगाई की अंगूठी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने बेसिकम और बुलाकी भी पहनी थी।

यौन शोषण मामले में मलयालम अभिनेता सिद्दीकी हुए गिरफ्तार, अब अदालत में किया जाएगा पेश!

Tags:

India newsindianewslatest india newsNaga ChaitanyaNaga Chaitanya And Sobhita DhulipalaNaga Chaitanya divorceNaga chaitanya second weddingNaga Chaitanya sobhita Dhulipala grand weddingNaga Chaitanya sobhita Dhulipala marriedNewsindiaSamantha rukh prabhutoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue