India News (इंडिया न्यूज़), Sun Zara Pakistani Song Plagiarising on Sonu Nigam: कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने बेबाक बयानों को लेकर आए दिन खबरों में बने रहते हैं। इन्हें केआरके के नाम से भी जाना जाता है। अब एक बार फिर से गीत ‘सुन जरा’ (Sun Zara) के साथ सोशल मीडिया पर विवाद छेड़ दिया है।
सोनू निगम ने इस मुद्दे पर किया पोस्ट
आपको बता दें कि पाकिस्तानी गायक उमर नदीम ने नए ट्रैक और 2009 के अपने गीत ‘ऐ खुदा’ के बीच समानताएं बताईं। इसके साथ ही सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस मुद्दे को संबोधित किया। साहित्यिक चोरी के आरोपों के बाद, भारतीय गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक स्पष्टीकरण जारी किया और यहां तक कि मूल गायक के संस्करण की प्रशंसा भी की।
अपने पोस्ट में सोनू निगम ने लिखा, “मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे केआरके ने गाने को करने का अनुरोध किया था, जो दुबई में मेरे पड़ोसी हैं। उन्होंने आगे कहा, “अगर मैंने उमर का संस्करण सुना होता, तो मैं इसे कभी नहीं गाता।”
Read Also:
- Pooja Hegde Death Threats: दुबई में मिली जान से मारने की धमकी का सामने आया सच, पूजा हेगड़े की टीम ने किया खुलासा (indianews.in)
- नीति मोहन ने अपनी बहनों संग डांस परफॉर्मेंस का वीडियो किया शेयर, नई नवेली दुल्हन Mukti Mohan ने भी लगाए ठुमके (indianews.in)
- Fighter Teaser: ‘फाइटर’ के टीज़र को मुंबई पुलिस ने दिया दिलचस्प मोड़, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात (indianews.in)