India News (इंडिया न्यूज़), Tollywood Actress-Mumtaz, दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस मुमताज के बारे में तेलुगु दर्शन तो बखूबी जानते ही है। तोलुगु इंडस्ट्री में ग्लैमरस डॉल के नाम से मशहूर इस हसीना ने अपनी टीनएज में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया था। वही मुमताज लगभग तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अनोखी पहचान हासिल की हैं। लेकिन जब एक एक्ट्रेस के तौर पर देखे तो करियर की पिक पर थी जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। अभिनय से दूर मुमताज पूरी तरह से आध्यात्म में लीन हो गई थी। वही अब मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू में अपने फैंस से उनकी मदद करने की बात कही है।

  • मुमताज ने मांगी फैंस से मदद
  • आने वाली पीढ़ी के बच्चे पर कही ये बात
  • इस वजह से हुई फिल्मों से दुर

करियर के पीक के पर काम छोड़ने पर Neelam Kothari ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

मुमताज ने मांगी फैंस से मदद

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मुमताज पूरी तरह से ही भगवान की याद में समय बिताती लगी हैं। लेकिन फिल्मों में काम ना करने के बावजूद वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर अपने फैंस के साथ शोयर करके संपर्क में रहती हैं। इसी तरह हाल ही में अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने फैंस से उनकी मदद करने के लिए कहा है। बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा की इस पीढ़ी के बच्चे मेरे बारे में नहीं जानते और अगर वह जानना चाहते हैं कि मैं कौन हूं, तो गूगल करेंगे।

लेकिन मैंने अपने अतीत में जो किया उसे मैं बदल नहीं सकती। साथ ही मैं चाहती हूं कि मेरे ग्लैमरस तस्वीरें देखें अगर मैं बहुत सारा पैसा कमा लूंगी। तो मैं अपने सभी फिल्मों के अधिकार खरीद लूंगी, और हटा दूंगी लेकिन मैं जानती हूं कि ऐसा नहीं होगा। इसलिए अगर मैं मर जाऊं तो कृपया मेरी खराब तस्वीर साझा ना करें। एक्ट्रेस ने निवेदन किया कि अगर कोई ऐसा करूंगी तो मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंचेगी। फिलहाल मुमताज का कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ranveer Singh ने गाया अपना टाइम आएगा, पार्टी से वीडियो वायरल

मुमताज का फिल्मी करियर

तेलुगू एक्ट्रेस मुमताज ‘चला गाडा’, ‘अम्मो ओकाटो तारिखु’, ‘खुशी’, ‘जेमिनी’, ‘कुली’, कुली जैसी कई सुपरहिट तेलुगु फिल्मों में गेस्ट रोल और खास केरदार निभाया हैं। उसके बाद ये खूबसूरत एक्ट्रेस ने 2015 की तेलुगू फिल्म टॉमी में नजर आई थी। उन्होंने अपनी खूबसूरती से कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है लेकिन लेकिन अपने करियर के पीक पर होने के बाद एक्ट्रेस इन फिल्मों से गायब हो गई और आध्यात्मिकता में डूब गईं। जिससे उनके फैंस हैरान रह गए ।

Do Aur Do Pyaar Trailer: रिलीज हुआ दो और दो प्यार का ट्रेलर, लव, अफेयर और कंफ्यूजन की हैं कहानी