ADVERTISEMENT
होम / Live Update / South Star Yash Spotted At Airport

South Star Yash Spotted At Airport

BY: Mukta • LAST UPDATED : February 11, 2022, 4:36 pm IST
ADVERTISEMENT
South Star Yash Spotted At Airport

South Star Yash Spotted At Airport

South Star Yash Spotted At Airport

इंडिया न्यूज़, मुंबई
यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक, भारत में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। यश का असली नाम नविन कुमार गौड़ा है लेकिन उन्हें बचपन से ही यश नाम से ही जाना जाता है जोकि उनका Nickname है।


मूल रूप से यश एक भारतीय अभिनेता और पार्श्व गायक हैं। यश ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो और टीवी सीरियल से की थी। यश ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2004 की टीवी सीरियल नंदा गोकुला से की है। उन्होंने अन्य कई मालेबिल्लू और प्रीति इलदा मेले जैसी टीवी सेरिअल्स में भी काम किया है।


कुछ साल यहाँ काम करने के बाद साल 2007 में उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसका नाम जम्भदा हुदुगी था और इस फिल्म में उनका एक छोटासा रोल था। इस फिल्म में मिला छोटा रोल भी उनके करियर में बहोत मायने रखता है क्योंकि इससे उन्हें अछि खासी पहचान मिली थी।

इसके बाद 2008 में उन्हें फिल्म मोगिना मनासु में अभिनय करने का मौका मिला और इस फिल्म में उन्हें जो रोल मिला वह एक सहकलाकार के रूप में था।

उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए आखिरकार उन्हें साल 2009 में गोकुला फिल्म में मुख्य भूमिका में काम करने का मौका मिला। यह फिल्म Boxoffice पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई और उनका नाम कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में छा गया।

गोकुला फिल्म में सफल भूमिका के बाद यश ने 2013 में फिल्म गुगली में भी काम किया जो उनके करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई और इस फिल्म को भी लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके उन्होंने बाद एक से बडकर एक हिट फिल्मों में अभिनय किया।

KGF Movie में सफलता
एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद यश ने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और वह साल 2018 में आई फिल्म KGF-Chapter1 में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म रही है और इसी फिल्म ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर किया है।

इस फिल्म में एक सफल भूमिका करनें कें बाद यश देखते ही देखते Highest Paid Actors मे से एक बन गए। इस फिल्म में बॉक्सऑफिस पर 250 करोड़ का बिज़नस किया था। इस फिल्म को लोगो ने बहोत ज्यादा पसंद किया और पुरे भारत में उनके चाहने वालो की संख्या करोड़ो में बढ़ गई। यश को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अभिनेता ब्लैक कलर के ऑउटफिट में नज़र आये। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Dhvani Bhanushali Spotted At Dharma Office

Read Also : Aarti Singh Spotted at Laxmi Gym

Read Also : Gauhar Khan Spotted at Airport

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Yash

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT