संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज), Sai Pallavi on Indian Army: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने साई को घेरना शुरू कर दिया है। दरअसल, इसकी वजह एक पुराना क्लिप है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साई भारतीय सेना (Indian Army) के बारे में बात कर रही हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे लोग भड़क गए हैं। साई ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी लोगों के लिए आतंकवादी समूह की तरह है। साई के इस बयान को देखकर लोग उन्हें आने वाली फिल्म ‘रामायण’ में सीता के रूप में कास्ट किए जाने का विरोध कर रहें हैं।
आपको बता दें कि साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो भारतीय सेना को पाकिस्तान के लिए आतंकवादी कहती नजर आ रहीं हैं। एक्ट्रेस की बात सुनने के बाद लोगों ने तुरंत उन पर निशाना साधा और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यह वायरल वीडियो जनवरी 2022 में किए गए एक इंटरव्यू का है। साई कहती हैं, “पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है, लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं है। मुझे यह हिंसा समझ में नहीं आती।” इस बयान को लेकर एक्ट्रेस की काफी आलोचना हो रही है।
साई पल्लवी के इस पुराने वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी खूब आलोचना कर रहें हैं। ज्यादातर लोगों ने एक्ट्रेस से पूछा कि वो पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रही हैं। किसी यूजर ने कहा, कोई ऐसा उदाहरण बताइए जब भारतीय सेना की वजह से पाकिस्तान में आतंकी हमले में बेगुनाह लोग मारे गए हों?
She is one of the most radicalized individuals I have ever encountered.
She has no understanding that the Indian Army exists to protect our nation, not to harm innocent people across the border.
Hey @Sai_Pallavi92, if you have the fukn Guts, answer this: can you name a single… pic.twitter.com/7OZFgX2rOj
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) October 25, 2024
बता दें कि साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगी। इसमें वो रणबीर कपूर के साथ माता सीता का किरदार निभा रही हैं। साई के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें फिल्म में सीता माता का किरदार दिए जाने का विरोध किया है।
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण के किरदार के लिए केजीएफ स्टार यश को चुना गया है। ये फिल्म मल्टीस्टारर है और काफी बड़े बजट में बन रही है। साई पल्लवी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें फैंस उनकी सादगी और खूबसूरती के लिए पसंद करते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.